Advertisement Carousel

सहायक शिक्षक फेडरेशन जिला
गरियाबंद की बैठक सम्पन्न,

5 सितम्बर को जिला स्तरीय धरना प्रदर्शन को सफल करने का आह्वान

सहायक शिक्षक फेडरेशन गरियाबंद की जिला बैठक में यह निर्णय हुआ कि जिले के समस्त सहायक शिक्षक अपनी एक सूत्रीय मांग वेतन विसंगति के निदान हेतु प्रान्तीय आह्वान पर जिला मुख्यालय में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन करेंगे। इस संबंध में सूचना सह अनुमति वाला ज्ञापन कलेक्टर महोदय व समस्त अधिकारी को दे दिया गया है।
आज के बैठक में प्रान्तीय कार्यकारिणी सदस्य यादवेंद्र गजेंद्र, जिला अध्यक्ष कुमेन्द्र कश्यप एवं अन्य पदाधिकारी गण अवनीश पात्र, लोकेशसोनवानी गणेश दुर्गा, दीनबन्धु वैष्णव, रमेश ठाकुर, बीरेंद्र ध्रुव, फनेश्वर कंवर,धनंजय वर्मा, त्रिलोक सेन, पूनम चन्द्राकर, चन्द्र किशोर, फ़नेन्द्र साहू, अखिलेश महार आदि उपस्थित थे

Share.