Advertisement Carousel

    माध्यमिक शाला कौंदकेरा में आठवीं के छात्र छात्राओं का विदाई समारोह

    गरियाबंद। गरियाबंद जिले के मिडिल स्कूल कौंदकेरा में प्रति वर्ष की तरह विदाई समारोह का आयोजन किया गया।जिसमें छठवीं और सातवीं के बच्चों एवम शाला समिति के द्वारा कक्षा आठवीं के समस्त छात्रों को भेंट, उपहार देकर पूरे सम्मान के साथ विदाई दिया गया।
    इस कार्यक्रम का सफल संचालन सातवीं की छात्रा छाया निषाद व फाल्गुनी नागेश के द्वारा किया गया।कार्यक्रम को जानकी साहू मैडम, रूखमणी पटेल मैडम
    एवम यादवेंद्र गजेंद्र द्वारा संबोधित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी गई।

    Share.