लखनऊ। गंगा में बह गए डिप्टी डायरेक्टर आदित्यवर्धन सिंह, तलाश जारी…
स्वास्थ विभाग के डिप्टी डायरेक्टर गंगा में नहाने के दौरान तेज बहाव में बह गए।
आईएएस अधिकारी लखनऊ से उन्नाव अपने 2 साथियों संग बिल्हौर में नानामऊ घाट पर गंगा स्नान करने के लिए गए थे।
किनारे खड़े आदित्य सिंह का पैर अचानक फिसल गया वह तेज बहाव में घिर गए।
गंगा किनारे मौजूद गोताखोर आदित्य सिंह के दोस्त से दस हजार रूपये की मांग करने लगे।
उनके पास इतना कैश नही होने से पास की दुकान पर दोस्त ने आनलाईन दस हजार ट्रांसफर किए।
उसके बाद गोताखोर आदित्य सिंह को बचाने गंगा में उतरे।
आदित्य सिंह की पत्नी अकोला में जज और माता पिता बेटी के साथ आस्ट्रेलिया में रहते हैं।
मूल रूप से उन्नाव के बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र में कबीरपुर गांव के रहने वाले आदित्यवर्धन सिंह का पूरा परिवार।
प्रशासन ने शुरू किया रेस्क्यू अभियान।
Notice: Trying to get property 'term_id' of non-object in /home/dakhalchhattisga/public_html/wp-content/themes/flex-mag/functions.php on line 994