Advertisement Carousel
    जनचौपाल में मिले 31 आवेदन
    कलेक्टर ने सुनी लोगों की समस्याएं

    गरियाबंद 27 दिसम्बर 2022/ जिला कार्यालय गरियाबंद में प्रत्येक सप्ताह मंगलवार को आयोजित जनचौपाल में ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र से आये 31 लोगों ने अपनी समस्या संबंधी आवेदन प्रस्तुत किये। कलेक्टर श्री प्रभात मलिक ने लोगों की समस्याएं सुनी। उन्होंने मौके पर ही आवेदकों की समस्या संबंधी आवेदन को संबंधित विभाग के अधिकारियों को निराकरण हेतु आवेदन सौंपे। साथ ही आवेदकों को उनकी समस्या का शीघ्र निराकरण का भरोसा दिलाया। जनचौपाल में ग्राम पण्डरीपानी के तामेश्वर पटेल ने वन अधिकार पट्टा प्रदान करने, ग्राम चिचिया की तुलसी बाई ने अनुकम्पा नियुक्ति प्रदाय, ग्राम पोंड की अनुसुईया बाई ने पशु शेड निर्माण कार्य स्वीकृत करने, ग्राम पंचायत गाड़ाघाट के लोगों ने पूर्व माध्यमिक शाला में मैदान समतलीकरण व नाली निर्माण करने, ग्राम घटौद के समस्त ग्रामवासी ने अतिक्रमण हटाने, ग्राम पारागांव के माधोराम ने लगानी भूमि पर स्थित सुखा वृक्ष को काटकर वन विभाग में बिक्री, ग्राम सहसपुर के जैयसिंग धनकर ने धान विक्रय की राशि दिलाने आदि जैसे विभिन्न आवेदन प्रस्तुत किये। जनचौपाल में समस्त विभाग के जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे।

    Share.