कांडाडोंगर राज के ग्राम उरमाल में 10 दिसंबर को भव्य रूप से मनाया जाएगा शाहिद वीर नारायण सिंह शहादत दिवस
गरियाबंद ः- ग्राम उरमाल में देवभोग कांडाडोंगर राज के गोंड समाज का बैठक आयोजित किया गया था ।
उक्त बैठक में मुख्यअतिथि श्री लोकेंद्र सिंह कोमर्रा (प्राचार्य शासकीय पालीटेकनिक कालेज धमतरी ) राष्ट्रीय महासचिव अखिल भारतीय गोंडवाना गोड महासभा एवम अध्यक्षता श्री जय सिंह ने की , बैठक में उपास्थित सामाजिक बांधूओं द्वारा देवभोग कांडाडोंगर राज में 10 दिसंबर को शाहिद वीर नारायण सिंह का शहादत दिवस भव्य रूप से मनाने का निर्णय लिया गया है । यह कार्यक्रम उरमाल के गोंडवाना भवन में आयोजित होगा जिसमें क्षेत्र हज़ारों सामाजिक जन के अलावा प्रदेश के अन्य स्थान के साथ अन्य राज्य से सामाजिक प्रतिनिधी भी शामिल होंगे
आयोजित बैठक में प्रमुख रूप से श्री जय सिंह राज अध्यक्ष श्री जबर सिंह नागेश,सेवक नेताम श्री चरण सिंह नागेश श्री तिरन सिंह गौटिया उरमाल श्री बुद्धेश्वर कोमर्रा,श्री हरदयाल नागेश,श्री हेम सिंह मांझी,श्री दीपचंद कोमर्रा,श्री भोज नेताम,श्री कमलेश मांझी अध्यक्ष युवा प्रभाग श्री गगन कोमर्रा,श्री हरेंद्र सिंह, श्री बलवंत सिंह,श्री रोहित नागेश,श्री अशोक मांझी उपस्थित थे।
Notice: Trying to get property 'term_id' of non-object in /home/dakhalchhattisga/public_html/wp-content/themes/flex-mag/functions.php on line 994