जन समस्या निवारण शिविर का लाभ आम जनता जरूर उठाएं – डॉ लक्ष्मी ध्रुव
करेली छोटी में गुरुवार को जन समस्या निवारण शिविर
संवाददाता टोमन लाल सिन्हा
मगरलोड – विकासखंड मगरलोड के ग्राम पंचायत करेली छोटी में गुरुवार को जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया जाएगा जिसमें आपकी सरकार आपके साथ जन समस्याओं का निराकरण करने के लिए शिविर में मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं सिहावा विधायक डॉक्टर लक्ष्मी ध्रुव विशेष रूप से उपस्थित रहेगी इस शिविर में ग्रामीणों को राजस्व ,मत्स्य पालन, जल संसाधन, वन ,उद्यान, विद्युत, स्वास्थ्य महिला एवं बाल विकास , अंत व्यवसायी, बैंकिंग, कृषि, शिक्षा संबंधी जानकारी एवं विभागीय समस्याओं का निराकरण शिविर स्थल में सिहावा विधायक डॉक्टर लक्ष्मी ध्रुव एवं उच्च अधिकारियों की उपस्थिति में किया जाएगा इस जन समस्या निवारण शिविर में क्षेत्र की आम जनताओं को अधिक से अधिक भाग लेने की अपील क्षेत्रीय विधायक डॉक्टर लक्ष्मी ध्रुव ने किया है जिससे आपकी सरकार आपके साथ आम जनता की समस्याओं को पूरा कर निराकरण किया जा सके