भोपाल । मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज तीन संसदीय क्षेत्रों खण्डवा, खरगोन और देवास में चुनाव प्रचार करेंगे। भारतीय जनता पार्टी की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार डॉ यादव सुबह लगभग साढ़े 10 बजे खण्डवा लोकसभा क्षेत्र के भीकनगांव विधानसभा के हेलापड़ाव में जनसभा करेंगे। इसके बाद वे दोपहर को खरगोन लोकसभा क्षेत्र के पानसेमल विधानसभा के निवाली में और उसके बाद बड़वानी विधानसभा में जनसभा को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री शाम सात बजे देवास लोकसभा क्षेत्र के देवास में जनसभा एवं रोड शो करेंगे।
There is no ads to display, Please add some