Notice: Undefined index: mode in /home/dakhalchhattisga/public_html/wp-content/plugins/sitespeaker-widget/sitespeaker.php on line 13
देहरादून । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी-पीएम मोदी PM Modi की उत्तराखंड में एक ओर चुनावी रैली होने जा रही है। पीएम मोदी की रैली को लेकर तैयारियां भी की जा रहीं हैं। पीएम मोदी की उत्तराखंड में दूसरी रैली हरिद्वार में 11 अप्रैल को हो सकती है। भाजपा धर्मनगरी हरिद्वार से मोदी की रैली के जरिए देशभर में बड़ा संदेश दे सकती है। इसके साथ ही पार्टी हरिद्वार में विधानसभा चुनाव में हारी आठ सीटों को भी साधने की तैयारी में है। भाजपा पहले मोदी की जनसभा 12 अप्रैल को ऋषिकेश के आईडीपीएल मैदान में कराने की तैयारी में थी। इसके पीछे यह तर्क दिया जा रहा था कि मोदी यहां से तीन-तीन लोकसभा क्षेत्र हरिद्वार, गढ़वाल और टिहरी को भी साधेंगे। गढ़वाल और टिहरी लोकसभा क्षेत्र ऋषिकेश से लगे हैं, लेकिन अब इसमें बदलाव हो गया है। मोदी 12 के बजाय अब 11 अप्रैल को हरिद्वार के भल्ला इंटर कालेज के मैदान में जनसभा को संबोधित कर सकते हैं। भाजपा प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी ने बताया पार्टी हाईकमान ने अब हरिद्वार में मोदी की जनसभा कराने का फैसला लिया है। फिलहाल 11 अप्रैल की तिथि संभावित की गई है। माना जा रहा है कि विधानसभा चुनाव में भाजपा हरिद्वार जिले की 11 विधानसभा सीटों में से आठ हार गई थी। इस बार पार्टी ने यहां से पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत को मैदान में उतारा है। भाजपा इन सीटों पर मोदी की रैली करा कर दलित और ओबीसी वोटरों को भी रिझाने की कोशिश में है। भाजपा प्रदेश महामंत्री कोठारी ने बताया कि केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 12 अप्रैल को लोहाघाट में पार्टी प्रत्याशी अजय टम्टा के समर्थन में रैली को संबोधित करेंगे। इसके बाद वे गढ़वाल संसदीय सीट के किसी स्थान पर जनसभा करेंगे। गढ़वाल में जनसभा स्थल के चयन को लेकर अभी अंतिम फैसला नहीं हुआ।
There is no ads to display, Please add some