राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस पर युवा वर्ग को योगेश्वर साहु का ए संदेश..
गरियाबंद – ग्राम फुलझर घटारानी के जागरूक युवक समाजिक कार्यकर्ता श्री योगेश्वर साहु का राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस पर महत्वपूर्ण संदेश आज के युवा पीढ़ी नशे के आदी हो गए हैं शराब खैनी तम्बाकू बीड़ी सिगरेट आदि नशे के आदि हो गये है।
आईये हम संकल्प लें कैसर के प्रति हम स्वयं जागरूक रहेंगे और दुसरो को जागरूक करेंगे। युवा वर्गों में बढ़ती धुम्रपान कैंसर की वजह बन रही है आज के युवाओं ने गुटखा तम्बाकू सिगरेट को अपना फैसन बना लिया है जो चिंता का विषय बना हुआ है। लड़कों के साथ लड़कियों को धूम्रपान करते हुए देखा जा सकता है जो आगे चलकर युवा वर्गों को बहुत ही परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है ।
शराब बीड़ी सिगरेट तम्बाकू अन्य धुम्रपान के सेवन से लोगों का स्वास्थ्य बिगड़ सकता है आगे चलकर युवा वर्गों को एवं उनके परिवार वालों को बहुत ही परेशानियों का सामना करना पड़ता है। युवाओं में धुम्रपान के लत बढ़ने से कैंसर जैसे बड़ी बिमारियों का सामना करना पड़ सकता है जिससे जन धन की बहुत ही हानि होती है।
आज गांव में अवैध महुआ शराब की बिक्री बढ़ गई है महुआ शराब बनाने में केमिकल का इस्तेमाल किया जा रहा है जो लोगों के स्वास्थ्य के साथ भारी खिलावाड़ है। युवा वर्ग शराब की आदि हो गये है अत्यधिक शराब पीने से लीवर में खराबी आ सकती है इसलिए आज से ही छोड़िए धूम्रपान एवं शराब की लत जिससे परिवार में शांति बनी रहेगी और जन-धन की हानि नहीं होगी नियंत्रित जीवन शैली और जागरूकता ही कैंसर रोकने सबसे बेहतर उपाय है आज हैं राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस पर आप सभी युवा मित्रों से निवेदन धुम्रपान छोड़िए और अपने परिवार के साथ खुशिहाल जिंदगी जिने का प्रयास किजिए कैसर से लड़ाई आसान नहीं होती लेकिन अगर हम मिलकर जागरूक हो तो यह लड़ाई जीतना मुमकिन है योगेश्वर साहु फुलझर घटारानी जिला गरियाबंद।


