Advertisement Carousel
नगरीय निकाय निवार्चन 2025 
 
 अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों के व्यय लेखा का हुआ मिलान
महासमुंद, 03 फरवरी 2025/ छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार नगरीय निकाय निवार्चन 2025 के तहत आज नगरपालिका एवं नगर पंचायत अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों के व्यय लेखा का मिलान किया गया। यह प्रक्रिया आयोग द्वारा नियुक्त व्यय लेखा प्रेक्षक श्री लक्ष्मीनारायण पटेल के मार्गदर्शन में संपन्न हुई।
व्यय लेखा जांच के दौरान नोडल अधिकारी श्री संजय चौधरी, जिला व्यय नोडल अधिकारी श्री गुपेश कुमार होता, सहायक कोषालय अधिकारी श्री देवेन्द्र बम्बोड़े, श्री जी.पी. चंद्राकर सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। इसके अलावा, प्रत्याशियों के अभिकर्ता भी इस प्रक्रिया में शामिल हुए। इस दौरान प्रत्याशियों द्वारा चुनाव प्रचार के दौरान किए गए खर्च का विस्तृत मिलान किया गया और आयोग के नियमों के तहत इसकी जांच की गई।

Share.