जूनियर ईई आईए सिद्दीकी को एसई का प्रभार सौंपने का मामला तूल पकड़ा, छत्तीसगढ़ डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन में मोर्चा खोलते हुए नियम विरूद्ध आदेश को निरस्त करने की मांग की, दी आन्दोलन की चेतावनी, जल संसाधन विभाग हसदेव कछार बिलासपुर के सीई एके सोमावार ने रिटायरमेंट से पहले शासन के निर्देश की अवहेलना कर जूनियर ईई को प्रभार दिया जिससे सीनियर ईई अपने को अपमानित महसूस कर रहे हैं
बिलासपुर।रायपुर
हसदेव कछार जल संसाधन विभाग बिलासपुर के अधीक्षण अभियंता का प्रभार कनिष्ठ अधिकारी को सौंपे जाने के खिलाफ छत्तीसगढ़ डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन में मोर्चा खोलते हुए वरिष्ठ कार्यपालन अभियंता को प्रभार देने की मांग मुख्य अभियंता से की है। वरिष्ठ कार्यपालन अभियंता को प्रभार न दिए जाने की स्थिति में उग्र आंदोलन की चेतावनी भी छत्तीसगढ़ डिप्लोमा इंजीनियर एसोसिएशन ने मुख्य अभियंता को दिया है।
बता दें कि जल संसाधन विभाग हसदेव कछार बिलासपुर के चीफ इंजीनियर एके सोमावार रिटायरमेंट से पहले शासनादेश की अवहेलना करते हुए कनिष्ठ कार्यपालन अभियंता को अधीक्षण अभियंता का प्रभार देकर विवादों में घिर गए हैं। सोमावार ने कनिष्ठ अधिकारी आईए सिद्दीकी को अधीक्षण अभियंता का चार्ज दे दिया है जबकि उनसे वरिष्ठ सीएल धाकड़, आरके बंजारे, एसके सराफ, एसएल द्विवेदी सर्कल में उपलब्ध हैं और आईए सिद्दीकी से वरिष्ठ हैं। उसके बावजूद उन्होंने कनिष्ठ अधिकारी आईए सिद्दीकी को चार्ज देने का विवादित आदेश जारी किया है। ऐसा होने से वरिष्ठ अधिकारी अपने को अपमानित महसूस कर रहे हैं क्योंकि उन्हें कनिष्ठ अधिकारी के द्वारा आदेशित किया जाएगा, जो कि नियम विरूद्ध होने के साथ ही गलत परम्परा की शुरुआत है।
छत्तीसगढ़ डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन ने अपने पत्र में यह भी स्पष्ट किया है कि मुख्य सचिव छत्तीसगढ़ शासन के नोटशीट में स्पष्ट उल्लेख है कि वरिष्ठ अधिकारियों को बाईपास करते हुए कनिष्ठ अधिकारियों को प्रभार ना सौंपा जाए उसके बावजूद भी एके सोमवार ने नियमों के विरुद्ध जाते हुए कनिष्ठ अधिकारी आईए सिद्दीकी को अधीक्षण अभियंता का प्रभाव दे दिया है जिससे प्रदेश भर के इंजीनियरों में असंतोष है।
नियम विरूद्ध आदेश को निरस्त करते हुए वरिष्ठ कार्यपालन अभियंता को अधीक्षण अभियंता का प्रभार सौंपने का आदेश जारी करने की मांग छत्तीसगढ़ डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन ने मुख्य अभियंता से किया है। मांग पूरा नहीं होने पर उग्र आंदोलन की बात लिखी गई है।
अनुविभागीय अधिकारी जल संसाधन निर्माण उप संभाग बिलासपुर का प्रभाव योग्य सहायक अभियंता को सौंपने की मांग
छत्तीसगढ़ डिप्लोमा इंजीनियर एसोसिएशन ने मुख्य अभियंता हरदेव कछार जल संसाधन विभाग बिलासपुर को ज्ञापन सौंपकर मांग किया है कि 27 जनवरी 2024 को सार्वजनिक अवकाश के दिन निजी स्वार्थवश मुख्य अभियंता एके सोमावार ने प्रवीण साहू सहायक अभियंता कार्यालय मुख्य अभियंता जल संसाधन विभाग बिलासपुर को अनुविभागीय अधिकारी जल संसाधन निर्माण उप संभाग बिलासपुर में पदस्थ किया गया है। ज्ञापन में उल्लेखित किया गया है कि प्रवीण साहू सहायक अभियंता 3 वर्ष की परीक्षावीक्षा अवधि में है। उनकी सेवा 2 वर्ष पूर्ण हुई है। उनके नियुक्ति पत्र में उल्लेखित शर्तों के अनुसार बिना परीक्षावीक्षा अवधि पूर्ण किए वित्तीय अधिकार नहीं दिए जाने का उल्लेख है। अतः परीक्षावीक्षा अवधि पूर्ण न होने के कारण प्रवीण साहू अनुविभागीय अधिकारी के पद के पद हेतु पत्र नहीं है।
डिप्लोमा छत्तीसगढ़ डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन ने नियम विरुद्ध आदेश को निरस्त करने की मांग करते हुए जल संसाधन मंडल बिलासपुर तथा खारंग जन संसाधन संभाग बिलासपुर के कार्यालय में कार्यरत अनुविभागीय अधिकारी के पद हेतु योग्य सहायक अभियंता की पदस्थापना आदेश जारी करने का मांग किया है। ऐसा न करने पर आन्दोलन करने की चेतावनी भी दी गई है।
There is no ads to display, Please add some