रामानुजगंज । दिनांक 31.01.2024 के तहत् दिनांक 14.10.2022 को टी संवर्ग- 1104 एवं ई संवर्ग – 76 कुल – 1180 सहायक शिक्षक (एल.बी.) को प्रधान पाठक (प्राथमिक शाला ) के पद पर पदोन्नत कर्मचारियों की गठित जिला स्तरीय 05 सदस्यीय काउंसलिंग समिति के माध्यम से पदस्थापना की कार्यवाही
;दिनांक 06.02.2024 से दिनांक09.02.2024 तक जिला ग्रंथालय बलरामपुर में समय प्रातः 10.00 बजे से 1.30 बजे तक (प्रथम पाली) एवं दोपहर 02.00 बजे से सायं 05.00 तक (द्वितीय पाली में रखी गई थी ।
अतएव संबंधित आवेदकों के द्वारा दिनांक 05.02.2024 को समय शाम 5:30 बजे तक मान्नीय उच्च न्यायालय बिलासपुर में की गई दायर याचिका संबंधी प्रकरण इस कार्यालय में प्रस्तुत किया गया है, उक्त प्रकरण की जांच उपरांत तक उक्त काउंसलिंग स्थगित की जाती है। आगामी काउंसलिंग के संबंध में सूचना पृथक से दी जावेगी ।
There is no ads to display, Please add some