Advertisement Carousel

गरियाबंद। गरियाबंद फर्जी शिक्षक प्रकरण का बवाल गरियाबंद में थमा नहीं फिर अब जेडी रायपुर के यूडीटी प्रमोशन के लियॆ विषयवार वरिष्ठता  सूची विवादों के घेरे में आ गई है संभाग के टीसंवर्ग के यूडीटी पदोन्नति वरिष्ठता सूची में कई फर्जी प्रकरण वाले शिक्षकों के नाम आ गये है इसके चलते नया विवाद तय हो गया है।

वहीं इस सूची के संबंध में जेडी रायपुर के कुमार ने कहा की पदोन्नति वरिष्ठता सूची में नाम रहेगा परंतु ये परिभ्रमण सूची में दर्ज होंगे जब तक प्रकरण का निराकरण ना हो जाए।

सूची 👇👇👇

कला पदोन्नति सूची

विवादित न्यायालयीन प्रकरण की सूची

DOC-20230122-WA0021

नोट :-उक्त pdf विषयवार सूची सोशल मीडिया से प्राप्त हुई है जिसकी सत्यता की पुष्टि न्यूज़ पोर्टल नहीं करता।

Share.