गरियाबंद पुलिस द्वारा आनलाईन ठगी के दो आरोपीगण को उत्तराखण्ड से किया गया गिरफ्तार।
आरोपीगण द्वारा APK File भेज कर मोबाइल को हैक कर की जाती थी, ठगी।
गरियाबंद – आवेदिका द्वारा सायबर टोल फ्री नम्बर 1930 के माध्यम से ऑनलाईन शिकायत दर्ज कराया गया था। शिकायत जाँच के दौरान आवेदिका से हुए ऑनलाईन फ्राड के संबंध में पुछताछ किया गया जो घटना के संबंध में बतायी कि किसी अज्ञात आरोपी के द्वारा आवेदिका के मोबाइल नम्बर में APK File भेजा गया था। जिसे आवेदिका के द्वारा क्लिक करते ही आवेदिका का मोबाईल साइबर ठगों द्वारा हैक कर उसके फोन-पे से कुल 1,42,239/- रूपये की ठगी की गई मोबाईल हैक होने के दौरान आवेदिका साइबर सेल आये उनके मोबाईल से । APK File को डिलिट कर उसके फोन को सुरक्षित किया गया। शिकायत जाँच के दौरान आवेदिका के फोन-पे से जिन पैसों का आहरण हुआ था। उससे कुछ ऑनलाईन शॉपिंग एप्प के माध्यम से गिफ्ट वाऊचर तथा इलेक्ट्रोनिक्स सामान खरिदना ज्ञात हुआ। जिसके बाद से उस अज्ञात क्रेताओं पर निगरानी रखते हुए अज्ञात आरोपी के विरूद्ध प्रथम दृष्टया अपराध धारा 318(4) BNS 66 (डी) आईटी एक्ट का घटित होना पाये जाने पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा सायबर सेल की मदद से आरोपी की पतासाजी हेतु टीम गठित किया गया था। जिस पर टीम आरोपी की पतासाजी हेतु उत्तराखण्ड रवाना किया गया। आरोपी पतासाजी के दौरान दो आरोपीगण अमन कुमार मीणा एवं अमित कुमार मीणा को अभिरक्षा में लेकर घटना के संबंध में पुछताछ किया गया। जो घटनाकारित के संबंध में बताया की ऑनलाईन ठगी किये गये रकम से दो लेपटोप एवं तीन मोबाईल फोन खरीदना बताये, जिसे जप्त किया गया है। आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया।
इस कार्यवाही में थाना राजिम, पाण्डुका व साइबर सेल का विशेष भूमिका रही।
गरियाबंद पुलिस का आमजन से अपील साइबर अपराधियों के द्वारा APK File भेज कर अनाधिकृत रूप से आपके मोबाइल के माध्यम से आपके के पुरे डेटा जैसे व्हाटसअप, फेसबुक, इंस्टाग्राम एवं बैंक खाते का जानकारी लेकर ऑलनाईन ठगी करता है। इस प्रकार के ठगी से बचने के लिए स्वयं जागरूक हो कर दुसरों को जागरूक करें।
*गिरफ्तार आरोपी-*
01) अमन कुमार मीणा पिता रामकिशोर सिंह उम्र 20 वर्ष ग्राम अंगदपुर पोस्ट धरमपुर थाना जशपुर जिला उधमिंसंह नगर (उत्तराखण्ड)
02) अमित कुमार मीणा रामकिशोर सिंह उम्र 18 वर्ष ग्राम अंगदपुर पोस्ट धरमपुर थाना जशपुर जिला उधमिंसंह नगर (उत्तराखण्ड)
*जप्त सामग्री -*
02 लेपटॉप, 03 मोबाइल कुल मशरूका- 02 लाख 18 हजार रूपये।
गरियाबंद पुलिस की आम जनता को अपील
गरियाबंद पुलिस द्वारा अपील की जाती है कि किसी भी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा भेजे गए लिंक को क्लिक न करे न ही किसी भी प्रकार के APK फ़ाइल अथवा अन्य किसी ऐप्प को इनस्टॉल करें इससे बचाव हेतु आम जन में जागरूकता को लाये किसी भी प्रकार के ऑनलाइन धोकाधड़ी होने पर तुरंत 1930 पर कॉल करें अथवा https://cybercrime.gov.in/ पर शिकायत दर्ज करें या नजदीकी थाने में रिपोर्ट करें