रायपुर। पदोन्नति की बाँट जोह रहे शिक्षकों के लिये खुश खबरी दिवाली में खुशियाँ ही खुशियाँ रायपुर संभागीय संयुक्त संचालक ने आगामी 16अक्टूबर को माध्यमिक शाला प्रधानपाठक पद पर पदोन्नति के लिये DPC कमेटी का गठन कर DPC कमेटी की बैठक आयोजित की हैं।
रायपुर संभाग के जिले रायपुर बलौदाबाजार,महासमुंद, धमतरी जिले के शिक्षकों को मिडिल हेडमास्टर पद पर पदोन्नति दी जाएगी।