Advertisement Carousel

17 जनवरी के एक दिवसीय आंदोलन को मिला सर्व शिक्षक संघ का व्यापक समर्थन, शिक्षकों के जायज मांगो की लड़ाई में दिया एकजुटता का परिचय।

रायपुर।
छत्तीसगढ़ में शिक्षकों के अधिकारों और जायज़ मांगों को लेकर सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन द्वारा 17 जनवरी को प्रस्तावित एक दिवसीय आंदोलन को विभिन्न शिक्षक संगठनों का मजबूत समर्थन मिलना शुरू हो गया है।

इस आंदोलन को सर्व शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप पाण्डेय ने अपने प्रांतीय पदाधिकारियों और सभी जिलाध्यक्ष से चर्चा उपरांत सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन द्वारा 17 जनवरी के आंदोलन को समर्थन करने का निर्णय लिया और सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों को आंदोलन में शामिल होने का आह्वान किया है।

इस अवसर पर सर्व शिक्षा संघ के प्रान्ताध्यक्ष प्रदीप पाण्डेय ज़ो कि खुद सहायक शिक्षक है ने कहा कि
“हमारा संगठन हमेशा कर्मचारी हित कि बात करता है और कर्मचारी हित मे आवाज़ उठाता रहा है, उनका कहना है कि वेतन विसंगति दूर करना और पूर्व सेवा गणना करते हुए समस्त लाभ दिलाना ये अहम मांग है जिसकी बात हमारी संगठन करते आई है। यह आंदोलन किसी एक संगठन का नहीं बल्कि पूरे शिक्षक समाज की आवाज़ है। वर्षों से लंबित चार प्रमुख मांगों को लेकर अगर जरूरत पड़ी तो साझा मंच बनाकर रणनीतिक रूप से संघर्ष किया जाएगा।”

सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन के अध्यक्ष रविन्द्र राठौर ने स्पष्ट किया कि “अगर हमारी मांग नहीं पुरी होती है और भविष्य मे जरूरत पड़ी तो शिक्षकों की वर्षों से लंबित चार प्रमुख मांगों को लेकर सुनियोजित रणनीति बना कर संघर्ष किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार की लगातार उपेक्षा और टालमटोल की नीति ने शिक्षकों को सड़क पर उतरने के लिए मजबूर किया है।”

सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन छ. ग. द्वारा 17 जनवरी के एक दिवसीय आंदोलन प्रस्तावित है , प्रदेश के समस्त सहायक शिक्षक ने माेदी जी के गारंटी एवं एल बी संवर्ग के शिक्षकों काे प्रथम नियुक्ति तिथि से सेवा की गणना करके समस्त लाभ सरकार द्वारा दिया जाएगा उनकी उम्मीद है कि सरकार हमारी बात सुनेगी।

शिक्षक संगठनों के इस संयुक्त रुख से यह साफ हो गया है कि अब शिक्षक समाज एकजुट होकर अधिकारों की लड़ाई लड़ेगा और सरकार पर निर्णायक दबाव बनाएगा।

सर्व शिक्षक संघ के प्रांतीय प्रवक्ता इरफ़ान ज़ो खुद सहायक शिक्षक है उन्होंने बताया कि हमारा एक ही उद्देश्य है सबही सहायक शिक्षक एक हो जाए क्यूंकि एकता कि पाठ पढ़ाने वाले शिक्षक एक हो जाए तो सरकार को हमारी बात सुननी पड़ेगी क्यूंकि हम वही मांग रहे है ज़ो हमारा अधिकार है।

सर्व शिक्षक संघ के इस निर्णय मे उपाध्यक्ष ज्योति चन्द्रवंशी, सचिव विनय मौर्य, कोषाध्यक्ष प्रकाश स्वर्णकार, प्रवक्ता मोहम्मद यासीर इरफ़ान, संगठन मंत्री यशवंत चंद्राकर, महासचिव दीपमाला साहु, विपिन गहवई,महेश पाण्डेय, महामंत्री ज्योतिराज पंडा, बद्रीका भोई, राधिका उइके, बालेश्वर रजवाड़े, संगठन सचिव अरुण साहू, रुपधर पटेल, गुलमोहन वर्मा, भूपेंद्र देवांगन, सयुंक्त सचिव विजय बघेल, नेपाल साहू,सत्येंद्र गुप्ता,अजय देवांगन, सह -सचिव लोकनाथ सेन,सीमा देवांगन,मनमोहन सिंह, नम्रता राजपूत, आई टी सेल प्रमुख शंकर सिंह राठौर और सरगुजा संभाग प्रभारी गोपाल विश्वकर्मा रायपुर संभाग प्रभारी अभय कुमार पाण्डेय बस्तर संभाग प्रभारी प्रकाश महापात्रे, दुर्ग संभाग प्रभारी तामेश गजेंद्र बिलासपुर संभाग प्रभारी राजेंद्र शर्मा ने सभी प्रांतीय टीम ने सहमति दी और सहभगिता कि बात कहीं और उन्होंने एकजुट होकर कहा कि सहायक शिक्षक का वेतनविसंगति दूर होना चाहिए।

Share.