Advertisement Carousel

शिक्षकों की एकजूटता जीती : बस्तर के शिक्षकों नें दिखाया दम सारा श्रेय शिक्षकों क़ो : रवीन्द्र राठौर।

रायपुर। छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन के नव निर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष रवीन्द्र राठौर नें बस्तर के विवादित जे डी राकेश पाण्डॆ क़ो बस्तर से रायपुर अटैच किये जाने क़ो बस्तर के शिक्षकों की एकता एकजुटता की जीत बताया वहीं जबरदस्त एकता का परिचय देते हुये शिक्षकों के प्रदर्शन के चलते सरकार नें जे डी बस्तर क़ो हटाया गया।
वही शिक्षकों के साथ किसी भी मनमानी का जवाब एकजुटता से दिया जाएगा अफसर शिक्षकों के साथ किसी प्रकार दुर्भावना से ग्रसित होकर काम करेंगे तो उनके विरुध्द वैसे ही एकजुटता से जवाब दिया जाएगा।

Share.