Advertisement Carousel

संकुल केंद्र भरसेला में शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित
भाटापारा। दिनांक 08.09.2025 को संकुल स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन संकुल केंद्र भरसेला विकासखण्ड बलौदाबाजार में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री राजेन्द्र टण्डन बीईओ अध्यक्ष श्री अविनाश तिवारी बीआरसीसी विशिष्ट अतिथि श्री फलेन वर्मा संकुल प्राचार्य रहे। संकुल के 28 शिक्षकों को संकुल केंद्र की ओर से स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र प्रदान कर उत्कृष्ट शिक्षक के रूप सम्मानित किया गया। बीईओ ने अपने उदबोधन में शिक्षकों को शिक्षकीय कार्य के अतिरिक्त प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करवाने हेतु प्रेरित किया। बीआरसीसी एवं संकुल प्राचार्य ने शिक्षकों को उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु बधाई दी। अमित अवस्थी संकुल समन्वयक ने वर्ष 2025-26 की कार्ययोजना में बोर्ड परीक्षा में 75 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित करने वाले संकुल के बच्चो को सम्मानित करने तथा संकुल की 1 शाला को उत्कृष्ट शाला के रूप सम्मानित किए जाने की बात कही। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती भारती पाण्डेय शिक्षक द्वारा किया गया। कार्यक्रम में संकुल केंद्र भरसेला के समस्त शिक्षक उपस्थित रहे।

Share.