गरियाबंद। दखल छत्तीसगढ़)गरियाबंद जिले के समग्र शिक्षा जिला परियोजना कार्यालय ने शिकायतों के मद्देनजर छुरा ब्लॉक स्त्रोतसमन्वयक हरीश कुमार देवांगन को हटा कर मूल शाला वापस भेज दिया हैं जिसका आदेश आज कलेक्टर व मिशन संचालक समग्र शिक्षा ने जारी कर दिया हैं फिलहाल बीआरसीसी की नयी नियुक्ति तक बीईओ को प्रभार प्राप्त करने का आदेश जारी हुआ हैं।