Advertisement Carousel

गरियाबंद। गणतंत्र दिवस के 77वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में बिंद्रानवागढ़ संकुल के आदर्श प्राथमिक शाला महेंद्रगढ़ में गणतंत्र दिवस बडे ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया शाला परिसर में ध्वजारोहण ग्रामपंच रामप्रसाद ध्रुव ने तिरंगा झंडा फहरा कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी इस अवसर पर स्कूल के छात्र छात्राओं ने कविता पाठ किया कार्यक्रम में शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष जालम सिंह ध्रुव ने गणतंत्र दिवस क्यों मनाया जाता हैं को विस्तार से बताया कार्यक्रम को ग्राम के वरिष्ठ नागरिक शिव कुमार जगत ने संबोधित करते हूये देश की आजादी में सभी जाति धर्मों के लोगो ने हिस्सा लेकर आजादी दिलाई जिसमें दलित समाज के महापुरुषों ने भी अपनी बलिदान दी थी।

कार्यक्रम को संस्था के प्रधान पाठक इदरीश मोहम्मद खान ने संबोधित करते हूये गणतंत्र दिवस की महता बताई साथ ही शिक्षा का जीवन में महत्व में शिक्षा से सफलता अंधकार को दूर कर तरक्की की ओर लाता हैं हमें एक रोटी कम खा कर अपने बच्चों को स्कूल भेजने की अपील की

कार्यक्रम का संचालन  सहायक शिक्षक नरेंद्र कुमार बघेल ने किया कार्यक्रम के अंत में स्कूली बच्चों को अतिथियों ने पुरुस्कार बांटे।

इस अवसर कुमारी देवकी सुरमनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ,जसलाल ध्रुव,बनराज ध्रुव,भारतसिंह नीलम ठाकुर ममता ध्रुव,लालिमा ध्रुव सहित ग्राम वासी उपस्थित थे।

 

 

Share.