Advertisement Carousel

कबीरधाम। कवर्धा जिला के रिटर्निंग ऑफिसर (पंचायत) पण्डरिया ने अपने कार्य क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पंचायत चुनाव हेतु बनाए गये कर्मचारियों के मतदान दल पंडरीय 2025 वाट्सअप ग्रुप मे मतदान दल के कर्मचारियों को जोड़ कर दिशा निर्देश दिया जा रहा था इसी ग्रुप मे जुड़े एक कर्मचारी राजेन्द्र एम (टू कॉलर के अनुसार )
मो.नं.. – 6260319949 इसी नंबरसे ग्रुप मे अशिष्ट टिप्पणी कर डाली जिसे संज्ञान मे लेते हुये रिटर्निंग ऑफिसर (पंचायत) पण्डरिया ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है और 24घंटे के भीतर जवाब चाहा है।

जिला  त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2025 हेतु मतदान दलों से सूचनाओं का आदान-प्रदान केलिए विभागीय व्हाट्स एप्प ग्रुप “मतदान दल पण्डरिया – 2025″ बनाया गया था एवं क्यूआर कोड के माध्यम से मतदान अधिकारियों को प्रशिक्षण के दौरान उक्त ग्रुप में जोड़ा गया था। आपके द्वारा उक्त व्हाट्सएप्प ग्रुप में दिनांक 04.03.2025 को प्रातः 6:59 बजे अपशब्द लिखा गया है।
जो कि विधिक, सामाजिक एवंनैतिक रुप से अक्षम्य कृत्य है। आप के इस कृत्य से समूह में उपस्थित समस्त सदस्य क्षुब्ध हुए है। यह निर्वाचन शाखा का विधि मान्य ग्रुप है यह जानते हुए आपने कुत्सित मानसिकता के साथ अमर्यादित शब्द लिखा है जो कि आपके स्वेच्छाचारिता, निम्न स्तरीय मानसिकता, गैर जिम्मेदारी एवं घोर लापरवाही को प्रदर्शित करता है।

Share.