Advertisement Carousel

शिक्षक फेडरेशन के चुनाव मे रवींद्र राठौर पैनल नें एकतरफा जीत दर्ज की

रायपुर। छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक प्रदेश संगठन चुनाव मे रवींद्र राठौर पैनल के उम्मीद वारों नें एकतरफा जीत दर्ज की जिनमें प्रदेश अध्यक्ष पद पर रवींद्र राठौर नें 116 अपने निकटम प्रत्याशी अजय गुप्ता क़ो 48वोट अश्वनी कुर्रे क़ो 19 क़ो हरा कर जीत दर्ज की।
उपाध्यक्ष पद पर देवेंद्र हरमुख 109 हेम साहू 73प्राप्त कर देवेंद्र हर मुख जीते
सचिव पद पर शरण दास क़ो 48व राजू टंडन क़ो 134इस प्रकार राजू टंडन नें जीत दर्ज की।
कोषाध्यक्ष पद पर शेष नाथ पांडे नें 133वोट व संजय कौशिक क़ो 49वोट मिले इस प्रकार रवीन्द्र राठौर पैनल नें सभी प्रकार के समीकरण क़ो ध्वस्त कर एकतरफा जीत दर्ज की।

Share.