Advertisement Carousel

रामलाल साहू फेडरेशन केसीजी का निर्विरोध जिला अध्यक्ष बने

छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े कर्मचारी संगठन सहायक शिक्षक/ समग्र शिक्षक फेडरेशन का चुनाव प्रदेश स्तर पर चल रहा है जिसमें जिला केसीजी से छुईखदान ब्लाक अध्यक्ष श्री टीकाराम देशमुख एवं खैरागढ़ ब्लाक अध्यक्ष श्री दुर्गेश कुमार सोनी बना पश्चात जिला अध्यक्ष केसीजी सर्वसम्मति से दूसरी बार निर्विरोध निर्वाचित हुए जिसमें प्रदेश चुनाव आयोग द्वारा नियुक्त जिला चुनाव प्रभारी श्री मनीष मिश्रा की अगुवाई में चुनाव संपन्न हुआ एवं जिला चुनाव प्रभारी खेमचंद साहू और लेखराम वर्मा चुनावी प्रक्रिया को शांतिपूर्ण और लोकतांत्रिक तरीके से संपन्न कराया और मनीष मिश्रा ने कहा कि निश्चित तौर पर साहू जी के द्वारा पिछले कार्यकाल भी बहुत ही जबरदस्त रहा शिक्षकों की प्रत्येक जायज मांगों के लिए लगातार आवाज उठाते रहे एवं संगठन को बहुत ही मजबूती और एकता के साथ बांध कर रखा एवं लगातार शिक्षक हितों के लिए लड़ते रहा इसलिए उनके कार्यकाल को देखकर दोबारा केसीजी का कमान निर्विरोध रूप से सौपा गया और चुनाव संपन्न होने के पश्चात निर्वाचन टीम के द्वारा रामलाल साहू को प्रमाण पत्र सौपा गया पश्चात साहू जी ने कहा कि जिस प्रकार हमारे शिक्षक साथियों ने मुझ पर दोबारा भरोसा जताया है उसके लिए सभी शिक्षक समुदाय का आभार व्यक्त करता हूं एवं आगे भी सभी साथी मिलकर मजबूती के साथ शिक्षक हितों के लिए लड़ने का आश्वासन दिया कल कार्यक्रम में कार्यकारी प्रदेश प्रवक्ता बसंत कौशिक, जांजगीर चांपा कार्यकारी जिलाध्यक्ष रविन्द्र राठौर, कार्यकारी जिलाध्यक्ष रमेश साहू राज,दोदेश्वर चंदेल,शीवचरण वर्मा, प्रणय महोबे, कृष्ण कुमार जंघेल, राजेश लोधी,तारण धुर्वे, बसंत नेताम, जगदीश देवांगन,माहेश्वरी मरकाम, लुमेश्वरी साहू, राघवेंद्र वर्मा, प्रमोद बंजारे ,सुधीर नायक, संतोष ठाकुर ,पूरन साहू, कौशल श्रीवास्तव, शिवचरण वर्मा, गांधी राम साहू, शिवचरण खुसरो, पूर्णेश वैष्णव , मधुर चक्रधारी ,लोकनाथ देवांगन, हुमेश्वरी साहू ,चंपालाल साहू,भगवती प्रसाद सिन्हा,दिगेश दीक्षित,संजूराम कंवर, हब्बू कंवर, राजेश लोधी‌ शामिल रहे।

Share.