Advertisement Carousel

    राजिम। राजिम के पवित्र त्रिवेणी संगम पर आयोजित राजिम माघी पुन्नी मेला के संत समागम समारोह में पहुंचे मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने भगवान श्री राजीव लोचन मंदिर पहुंच कर पूजा अर्चना कर प्रदेश के सुख समृद्धि और खुशहाली की कामना की। इसके बाद लक्ष्मण झूला से पैदल होते हुए श्री कुलेश्वर महादेव मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चनाकर जलाभिषेक किया। फिर महानदी आरती में शामिल होकर आरती उतारी। इस अवसर पर धर्मस्व एवं पर्यटन मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू, राजिम विधायक श्री अमितेश शुक्ल, अभनपुर विधायक श्री धनेन्द्र साहू, सिहावा विधायक डॉ. लक्ष्मी ध्रुव, राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष महंत रामसुंदर दास जी महाराज, पूर्व विधायक गुरूमुख सिंह होरा आदि उपस्थित थे। 

    Share.