छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक/समग्र शिक्षक फेडरेशन का विरोध प्रदर्शन और संयुक्त संचालक का घेराव
दुर्ग।छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक/समग्र शिक्षक फेडरेशन द्वारा 5 जनवरी 2026 को शिक्षकों से जुड़ी लंबित एवं शिक्षक विरोधी नीतियों के विरोध में संयुक्त संचालक कार्यालय का घेराव किया जाएगा।
फेडरेशन लगातार पदोन्नति की वरिष्ठता सूची शीघ्र जारी करने की मांग कर रहा है।इस विषय में संबंधित कार्यालय को अनेक बार मौखिक एवं लिखित रूप से अवगत कराया जा चुका है, किंतु अब तक कोई ठोस कार्यवाही नही की गई। वरिष्ठता सूची और मिडिल प्रधान पाठक पदोन्नति में हो रही अनावश्यक देरी कारण संबधित सहायक शिक्षकों व शिक्षको में भारी असंतोष व्याप्त है। तथा शिक्षकों की उपस्थिति निजी मोबाइल फोन में व्ही एस के एप्प के अनिवार्य इंस्टालेशन के विरुद्ध है।फेडरेशन का कहना है कि एप्प के माध्यम से शिक्षकों से निजी मोबाइल में उपस्थिति दर्ज करने से निजी जानकारी की गोपनीयता, सायबर सुरक्षा व डेटा लीक होने की आशंका बनी हुई है। साथ ही तकनीकी समस्याएं ग्रामीण क्षेत्रों में नेटवर्क की समस्या भी गंभीर विषय है। जब तक डेटा सुरक्षा, स्पष्ट दिशा निर्देश और विभागीय दायित्व तय नही होते ऑनलाइन उपस्थित स्थगित रखा जाय।
छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक/समग्र शिक्षक फेडरेशन जिला अध्यक्ष कृष्ण कुमार वर्मा,ब्लॉक अध्यक्ष पाटन चेतन सिंह परिहार, ब्लॉक अध्यक्ष दुर्ग सतीश चंद्राकर, ब्लॉक अध्यक्ष धमधा उत्तम ठाकुर,राजकुमार बघेल,खेलावन कुर्रे आदि ने चेतावनी दी है कि यदि मांगों पर शीघ्र निर्णय नहीं लिया गया, तो आंदोलन को और व्यापक किया जाएगा।


