पदोन्नति ब्रेकिंग : मिडिल एच एम पदोन्नति क़ो मिली हरिझंडी ,जे डी नें पदोन्नति प्रक्रिया की समय सारिणी जारी कर दावा आपत्ति मंगवाई।
रायपुर।संभागीय संयुक्त संचालक शिक्षा रायपुर नें रायपुर संभाग मे मिडिल स्कूल प्रधान पाठकों क़ो पदोन्नति देने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दावा आपत्ति से पदस्थापना आदेश तक समय सारिणी का प्रकाशन कर 1-04-2024 की स्थिति मे अंतिम वरिष्ठता सूची जारी कर दावा आपति पश्चात अंतिम वरिष्ठता सूची प्रकाशित कर पदोन्नति प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
वहीं पदोन्नति प्रक्रिया की लेट लतीफी पर सिहावा विधायक अंबिका मरकाम नें जे डी क़ो पत्र लिख कर पदोन्नति देने क़ो कहा था दूसरी ओर शिक्षक संगठन 1सितंबर क़ो घेराव की चेतावनी दी थी जिस पर जे डी कार्यालय सक्रिय हुआ।