पदोन्नति ब्रेकिंग : 256 शिक्षकों को मिली मिडिल एचएम पद पर पदोन्नति,3 नवंबर से होगा पदस्थापना हेतु काउंसिलिंग।
रायपुर। संभागीय संयुक्त संचालक रायपुर ने संभाग के 256 शिक्षकों टी संवर्ग को पदोन्नत कर माध्यमिक शाला प्रधान पाठक के रूप में पदोन्नति दी हैं गत 16अक्टूबर को विभागीय पदोन्नति कमेटी की बैठक की अनुशंसा उपरांत उक्त शिक्षकों को पदोन्नत किया गया हैं।
पदोन्नत शिक्षकों को पदस्थापना हेतु आगामी 3नवंबर से 4नवंबर तक रायपुर में पदस्थापना काउंसिलिंग पर बुलाया गया हैं।