गरियाबंद। गरियाबंद जिले में प्राथमिक प्रधानपाठक के शेष रिक्त पदों पर शीघ्र पदोन्नति की जाएगी जिसके लिये 1-04-24 की स्थिति में वरिष्ठता सूची प्रकाशन शीघ्र होगी उक्त का आश्वासन गरियाबंद जिले के जिला शिक्षा अधिकारी जगजीत सिंह धीर ने टीचर्स एसोसियेशन के प्रतिनिधि मंडल कों दिया जिला शिक्षा अधिकारी के समक्ष अपनी 10सूत्रीय माँग रखी जिसे जिला शिक्षा अधिकारी ने गंभीरता पूर्वक सुना और बिंदु वार निराकरण करने का आश्वाशन दिये मांगों में प्रमुख रूप से प्राथमिक प्रधान पाठक पद पर शेष पदोन्नति ,पुनरीक्षित वेतन मान एरियर,सर्विस बुक सत्यापन,सीपीएस कटौती, सहित दस मांगे शामिल रही।
प्रतिनिधि मंडल में जिला अध्यक्ष परमेश्वर निर्मलकर,जितेंद्रसोनवानी नंदकुमार रामटेके ,संजययादव ,राजेंद्र ठाकुर इदरीश खान शामिल थे।