संगम की मासिक बैठक और बौद्धिक संगोष्ठी २ अप्रेल को मगरलोड में
*संवाददाता टोमन लाल सिन्हा*
मगरलोड – संगम साहित्य एवं सांस्कृतिक समिति मगरलोड की मासिक बैठक और बौद्धिक संगोष्ठी रविवार 2 अप्रैल को दोपहर 12 बजे से समिति कार्यालय संगम सदन मे आयोजित की गई है। प्रथम सत्र मे मासिक बैठक की चर्चा क्रम मे प्रकाशनाधीन ‘अभिनंदन ग्रंथ’ की रूप रेखा पर अंतिम निर्णय और विमोचन समारोह की तैयारी पर विचार विमर्श होगा। तत्पश्चात छत्तीसगढ़ की संस्कृति, साहित्य, सभ्यता, परम्परा आदि विषय पर केन्द्रीत काव्य गोष्ठी होगी। जिसमे प्रतिभागी रचनाकार कवि सदस्य उपरोक्त विषयों पर अपनी स्वरचित रचनाओं का पठन करेंगे। रचनाकार सदस्यों को पठित की जाने वाली अपनी काव्य रचनाओं की एक प्रति लिखित मे साथ लाना अनिवार्य है। द्वितीय सत्र 2 बजे से बौद्धिक संगोष्ठी रायपुर के वरिष्ठ साहित्यकार और शिक्षा विद डॉ. सुखदेवराम साहू’ सरस’ के संयोजन मे संपादित होगा, जिसमे अतिथि वक्ताओं की भागीदारी मे छत्तीसगढ़ी साहित्य संस्कृति, सभ्यता, परम्परा आदि विषय पर विस्तृत संगोष्ठी होगी। समिति के अध्यक्ष पुनराम साहू ‘राज’ और सचिव आत्माराम साहू ने उक्त जानकारी देते हुए संगम के सभी सदस्यों को निर्धारित समय पर उपस्थित होने की अपील की है।
There is no ads to display, Please add some