मल्टीपरपज स्कूल को मुख्यमंत्री परेड में एन. सी. कैडेट को मिला प्रथम स्थान
“” “” ””””बिलासपुर/ शहर के प्राचीन प्रतिष्ठित शाला सेजस, मल्टीपरपज स्कूल दयालबंद को पुलिस ग्राउंड के गणतंत्र दिवस समारोह में छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के हाथों नेशनल कैडेट कोर जिसका मकसद है सेवा, एकता व अनुशासन में सम्मिलित हुए मल्टीपरपज स्कूल के विघार्थियों को प्रथम स्थान हासिल हुआ संस्था की प्राचार्य डॉ. चंदना पाल ने एन. सी. सी प्रभारी शिक्षक श्री अशोक नागपुरे सहित सभी बच्चों को हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई प्रेषित की गई


