Advertisement Carousel

 

सहा.शिक्षक/समग्र शिक्षक फेडरेशन द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी को पदोन्नति हेतु सौंपा ज्ञापन

कांकेर – सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन कांकेर द्वारा सहायक शिक्षक संवर्ग के प्राथमिक विद्यालय प्रधान पाठक पदोन्नति सन्दर्भ से जिला शिक्षा अधिकारी श्री रमेश कुमार निषाद जी से मुलाकात कर जिले पूर्व अध्यक्ष उत्तम सिन्हा द्वारा प्रमुखता से अवगत कराया गया कि कांकेर जिले अंतर्गत 30 अक्टूबर 25 तक रिक्त पदों के आधार सभी विकास खण्ड स्तर से जानकारी प्राप्त कर अधिक से अधिक सहायक शिक्षक संवर्ग का पदोन्नति प्रदान करने, वरिष्ठा सूची सुधार जारी करने हेतु, तथा अधिक से अधिक सहायक शिक्षक संवर्ग साथी गण को पदोन्नति का पद हेतु लाभ हो, और संविलयन के नियमों अनुरूप सूची जारी करते हुए शीघ्र से शीघ्र पदोन्नति प्रक्रिया प्रदान करने का आग्रह किया गया। जिसमें ज़िला शिक्षा अधिकारी द्वारा पदोन्नति प्रकिया हेतु वरिष्ठा सूची जारी करने ओर सूची मंगाने की प्रक्रिया शीघ्र करने का आश्वासन दिया गया । जिसमें समग्र शिक्षक फेडरेशन के पूर्व जिला अध्यक्ष उत्तम सिन्हा, पूर्व ज़िला महासचिव महेश्वर राम कोटपरीया के सह ब्लॉक अध्यक्ष घनाराम नागराज चारामा, ब्लॉक अध्यक्ष पखांजूर राजकुमार साक्षी, लालमन पटेल ब्लॉक अध्यक्ष कोयलीबेडा लोकेश उईके , ब्लॉक अध्यक्ष कांकेर अनंत सलामे , सह सचिव डोंगेश्वर कंवर आदि सहायक शिक्षक संवर्ग सामिल थे।

Share.