प्रेम जाल में फंसी शादीशुदा महिला, चार साल तक होता रहा शोषण – अब न्याय की गुहार लेकर पहुंची थाने।
रायगढ़। जिले के धरमजयगढ़ क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहाँ एक शादीशुदा महिला को प्रेम जाल में फँसाकर चार वर्षों तक शारीरिक शोषण किए जाने का गंभीर आरोप लगा है। अब पीड़िता न्याय की आस में दर-दर की ठोकरें खा रही है और अंततः पुलिस थाना धरमजयगढ़ का सहारा लिया है।
पीड़िता ने अपने आवेदन में आरोप लगाया है कि बायसी कॉलोनी निवासी एक युवक, जो धरमजयगढ़ में कंप्यूटर सेंटर संचालित करता है, ने पहले उसे प्रेम के झूठे वादों में फँसाया। युवक ने जीवनभर साथ निभाने का भरोसा दिलाया, मगर विश्वास तोड़ते हुए वर्षों तक उसका शारीरिक शोषण किया।
पीड़िता ने बताया कि आरोपी उसे कभी जंगल ले जाकर तो कभी किराये के मकान में ले जाकर संबंध बनाता रहा। बाद में दोनों ने सिसरिंगा क्षेत्र में एक मकान किराये पर लिया, जहाँ आरोपी युवक अक्सर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता था।
महिला का कहना है कि जब इस पूरे मामले की जानकारी उसके पति को हुई तो उसने भी उसे छोड़ दिया, और आरोपी युवक ने भी किनारा कर लिया। अब पीड़िता मानसिक रूप से टूट चुकी है। उसने कहा – “अब मेरे पास जीने का कोई कारण नहीं बचा है, अगर मुझे न्याय नहीं मिला तो मरने के अलावा कोई रास्ता नहीं है।”
पीड़िता ने अपने लिखित आवेदन में यह भी उल्लेख किया है कि आरोपी युवक ने बात करने के लिए उसे एक मोबाइल फोन (जियो भारत) भी दिया था, जिसके माध्यम से वह लगातार संपर्क में रहता था।
वर्तमान में पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ धरमजयगढ़ थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस ने आवेदन प्राप्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है।