गरियाबंद पुलिस द्वारा 08 जुआरियो को गुल (गोटी) नामक जुआ खेलते रंगे हाथ पकड़ कर वैधानिक कार्यवाही की गई।
जुआरियों से नगदी 25000/रू , गुल (गोटी), 08 नग मोबाइल एवं 06 मोटर सायकल जप्त* ।थाना सिटी कोतवाली एवं साइबर सेल की संयुक्त कार्यवाही।
*
गरियाबंद – गरियाबंद पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा समस्त थाना प्रभारी को अपने-अपने थाना क्षेत्र अंतर्गत अवैध शराब, गांजा, एवं जुआ खेलने वालों पर कड़े कार्यवाही के निर्देश दिए थे। जिसके परिपालन में समस्त थाना प्रभारी अपने-अपने थाना क्षेत्र में मुखबिर एवं पेट्रोलिंग सक्रिय किए थे। दिनांक 09.11.2025 को मुखबिर से सूचना मिला कि ग्राम कोकड़ी रमन राइस मील के परिसर में गुल (गोटी) नामक जुआ खेल रहे है। जिसकी सूचना तस्दीक पर थाना स्टाफ व साइबर टीम द्वारा मुखबिर द्वारा बताए गए घटना स्थल पहुंचकर घेराबंदी कर जुआ खेलते हुए (01) शबीर खान पिता सरीफ खान उम्र 40 साल साकिन वार्ड नं 08 गरियाबंद (02) सोनू मेमन पिता मोहम्मद युनूस मेमन उम्र 33 साल वार्ड नं 06 गरियाबंद (03) सहदाव अली पिता अहमद अली उम्र 50 साल साकिन वार्ड नं 15 गरियाबंद (04) मोहम्मद युसुफ पिता अब्दुल सरकार उम्र 50 साल साकिन वार्ड नं 15 गरियाबंद (05) इस्माईल मेमन पिता अब्दुल गफ्फर उम्र 40 साल वार्ड नं 08 गरियाबंद (06) जावेद खान पिता सकील खान उम्र 42 साल वार्ड नं 01 गरियाबंद (07) मो. आसीफ मेमन पिता मो रफीक मेमन उम्र 47 साल साकिन वार्ड नं 11 गरियाबदं (08) अफताब पिता फारूक मेमन उम्र 34 साल साकिन वार्ड 15 गरियाबंद को गुल (गोटी) नामक जुआ खेलते पाया गया। गुल (गोटी) नामक जुआ में अंको प्रतिकात्मक चिन्ह छापा हुआ था। जिसके माध्यम से रूपये पैसे का दाव लगाकर खेलते पाया गया। जुआरियों के कब्जे से नगदी 25000 रू0 मिला, गुल (गोटी), 08 नग मोबाइल एंव 06 नग मोटर सायकल जुमला 250,000रू / को गवाहो के समक्ष जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। उक्त आरोपियों का कृत्य धारा 6 (क) छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधि. 2022 का पाये जाने से मौके पर विधिवत वैधानिक कार्यवाही किया गया है। संबंधित मील मालिक को पृथक से तलब कर पूछताछ के बाद अग्रिम वैधानिक कार्यवाही किया जाना शेष है।
उक्त कार्यवाही में थाना सिटी कोतवाली पुलिस एवं साइबर सेल टीम की विशेष भूमिका रही।
जुआरियों का नाम-
(01) शबीर खान पिता सरीफ खान उम्र 40 साल साकिन वार्ड नं 08 गरियाबंद (02) सोनू मेमन पिता मोहम्मद युनूस मेमन उम्र 33 साल वार्ड नं 06 गरियाबंद (03) सहदाव अली पिता अहमद अली उम्र 50 साल साकिन वार्ड नं 15 गरियाबंद (04) मोहम्मद युसुफ पिता अब्दुल सरकार उम्र 50 साल साकिन वार्ड नं 15 गरियाबंद (05) इस्माईल मेमन पिता अब्दुल गफ्फर उम्र 40 साल वार्ड नं 08 गरियाबंद (06) जावेद खान पिता सकील खान उम्र 42 साल वार्ड नं 01 गरियाबंद (07) मो. आसीफ मेमन पिता मो रफीक मेमन उम्र 47 साल साकिन वार्ड नं 11 गरियाबदं (08) अफताब पिता फारूक मेमन उम्र 34 साल साकिन वार्ड 15 गरियाबंद।
*जप्त सामग्री*
जुआरियों के कब्जे से नगदी 25000 रू0 मिला, गुल (गोटी), 08 नग मोबाइल एंव 06 नग मोटर सायकल जुमला 250,000रू /


