शिक्षको को धोखे में रखकर गुपचुप युक्तियुक्तकरण करने की तैयारी
रायपुर। युक्तियुक्तकरण का जिन्न बंद बोतल से निकल कर फिर सामने आ गया है। ये हम नही कह रहे बल्कि जिला शिक्षा अधिकारी बेमेतरा के आदेश से स्पष्ट हो रहा है।भारी विरोध और धरना प्रदर्शन के बाद शिक्षा विभाग हरकत में आया और आनन फानन में आदेश स्थगित करने का मौखिक आदेश सभी जिला को दिया गया।कुछ दिन मामला शांत रहा लेकिन जिला शिक्षा अधिकारी बेमेतरा के जारी आदेश ने इस मामले को फिर हवा दे दी है।कही ऐसा तो नहीं गुपचुप तरीके से अचानक रातों रात युक्तिकरण करके शासन कर्मचारी संगठन के विरोध को दरकिनार करना चाहती है।बड़ा सवाल यह भी है की मौखिक आदेश से प्रक्रिया रोकने का अफवाह उड़ाकर शासन क्या संदेश देना चाहती है।इस आदेश के बाद शांत बैठे कर्मचारी नेता भी सक्रिय हो गए है और पहले से उग्र विरोध का मन बना चुके है।
कमलेश सिंह बिसेन प्रांत सचिव
छत्तीसगढ़ प्राथमिक प्रधानपाठक संघ ने तीखी प्रतिक्रियां देते हुये रोक लगाने की माँग की।
There is no ads to display, Please add some