Latest News

बढ़ते गर्मी और तापमान को देखते हुए प्याउ घर बनाने, पशु-पक्षीओ और पेड़ो-पौधे के लिए पानी, दाना- खाने की व्यवस्था के लिए सर्व सेन समाज छत्तीसगढ़ द्वारा किया गया आह्वान

Posted on

बढ़ते गर्मी और तापमान को देखते हुए प्याउ घर बनाने, पशु-पक्षीओ और पेड़ो-पौधे के लिए पानी, दाना- खाने की व्यवस्था के लिए सर्व सेन समाज छत्तीसगढ़ द्वारा किया गया आह्वान
(सर्व सेन समाज प्रदेश अध्यक्ष पुनीत राम सेन एवं समस्त कार्यकारिणी द्वारा, सभी जिला और प्रकोष्टों से सहयोग करने किया गया निवेदन)
रायपुर(06।04।2024) सर्व सेन समाज छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष पुनीत राम सेन द्वारा छत्तीसगढ़ मे निवासरत समस्त सेन समाज के सदस्यो से आह्वान किया गया है कि धीरे धीरे हमारे आस पास का तापमान इतना अधिक बढ़ते जा रहा है कि गर्मियों के इंसान के साथ हि साथ जीव-जंतु, पशु-पक्षी, पेड़- पौधों के लिए भी जीवित रहना बहुत मुश्किल हो जाता है। सेन् समाज हमेसा से अपने सेवा कार्य के लिए जाना पहचाना जाता है ऐसे में इस परिस्थिति मे भी हम प्रदेश स्तर पर अभियान के रूप मे कार्य करेंगे और हर जिले मे सेन समाज के भाइयो बहनो से निवेदन करते की इस दिशा मे आवश्यक पहल जरूर करें। सेन/श्रीवास समाज के भाई सैलून चलाने के साथ हि अपने दुकान के सामने कुछ मटका पानी भरकर और गिलास रख सकते है, जिससे आने जाने वाले राहगीरों को ठंडा पिने का पानी सके। जिला / ब्लॉक सर्व सेन समाज संघ, सैलून यूनियन, कर्मचारी अधिकारी प्रकोष्ट, महिला प्रकोष्ट, विधिक प्रकोष्ट आदि के पदाधिकारी इस हेतु आवश्यक व्यवस्था दे सकते है। एक समान्य प्याउ घर हेतु 500-1000रु मे बनाया जा सकता है जिसमे सेन समाज, सैलून संघ, प्रकोष्ट या संचालन करता अपने बैनर् भी लगा सकते है। समाज मे एक सकारात्मक संदेश इससे जाएगा। घर मे हम विभिन्न प्रकार से पानी का प्रयोग् करते है, जिसमे शेष खाने के साथ हि ऐसे बहुत से पानी निकलता है जिन्हे हम गंदे नाली मे बहा देते है, जबकि यह हमारे आस-पास घूमने वाले पशुओ के लिए जीवनदायी हो सकता है। मेरा सेन/श्रीवास समाज के समस्त माताओ- बहनो से निवेदन है की वे ऐसे पानी और खाने को व्यर्थ न फेंके अपने घर के सामने या आस-पास सुविधानुसार एक टंकी पत्थर अथवा सीमेंट का अवश्य रखे जिसमे उस पानी और खाने को प्रतिदिन डाल दे जो हमारे घर के आस पास के पशुओ के लिए इस गर्मी के समय काम आएगा। इसी प्रकार से हमारे घर के छतो मे विभिन्न प्रकार के चिड़ियाँ आदि बैठती है जो गर्मियों के पानी के लिए इधर उधर भटकते रहती हैं। ऐसे मे यदि हम अपने घर के छोटे बच्चों के हांथो कुछ दाना और एक छोटे बर्तन् मे पानी रखवा दे तो यह अत्यधिक पुण्य का काम होगा साथ हि इससे बच्चों के मन मे पशु पक्षियों के प्रति प्रेम और अपनापन बढ़ेगा। प्रदेश अध्यक्ष द्वारा अंत मे कहा गया की हमारे आस पास जो भी पेड़ पौधे रहते है स्कूल, समाजिक भवन, सार्वजनिक स्थल, रास्ते के आस पास, तालाब के किनारे उनमे भी हमे समय-समय मे पानी देते रहना चाहिए जिससे हमारे आस पास के पेड़ पौधे हरा भरा रहे, इससे तापमान नियंत्रित रखने मे सहयोग मिलेगा साथ ही राहगीरों को छाव और बच्चों को खेलने के लिए स्थान भी मिलेगा। प्रदेश अध्यक्ष के द्वारा सेन्/श्रीवास् समाज के पूरे प्रदेश मे निवासरत लोगो से इस गर्मी मे इस दिशा मे प्रयास करने निवेदन किया गया है। सर्व सेन समाज के विधि प्रकोष्ट अध्यक्ष और सेन संगवारी सामाजिक उत्थान मंच के प्रदेश संयोजक हरेंद्र उमरे द्वारा प्रदेश अध्यक्ष के इस आह्वान की प्रशंसा करते हुए समस्त छत्तीसगढ़ मे निवासरत सेन/श्रीवास समाज के सदस्यो से निवेदन किया गया है कि प्याउ घर, पशुओ के लिए पानी खाना व्यवस्था, पक्षियों के लिए पानी दाना व्यवस्था, पेड़ पौधों को पानी देते हुए फोटो खींचकर सेन संगवारी के एडमिन पैनल को या व्हाट्सप्प नम्बर 9425529829 मे अवश्य भेजे। जिससे इसे सेन संगवारी समाजिक उत्थान मंच के फेसबुक, ट्विटर(एक्स) पेज, ब्लॉक और सामाजिक दर्पण पत्रिका मे सम्मिलित किया जा सके। फोटो या सेल्फी इसलिए नहीं की आपको केवल नाम मान सम्मान मिले बल्कि इसलिये भी जरूरी होता है कि बहुत से भाई बहन झिझकते है या करना चाहते है लेकिन समझ नहीं आता कैसे करें ऐसे मे आपका एक फोटो हो सकता है उन्हे प्रेरित करे और वे भी इस पुण्य के काम मे अपनी सहभागिता प्रदान् करें।
एक पहल आपके समाज के नाम इस देश के नाम।
जय हिंद, जय सेन जी महाराज।


There is no ads to display, Please add some
Click to comment

Most Popular

Exit mobile version