Latest News

जिले के किसानों को नक्सली,खालिस्तानी व आतंकवादी कहने वाले सांसद संतोष पांडे को अन्नदाता देंगे करारा जवाब- चंदू साहू

Posted on

जिले के किसानों को नक्सली,खालिस्तानी व आतंकवादी कहने वाले सांसद संतोष पांडे को अन्नदाता देंगे करारा जवाब- चंदू साहू

राजनदगाव/ तीन कृषि काला कानून का विरोध कर रहे देश के अन्नदाताओं को नक्सली,पाकिस्तानी, खालिस्तानी तथा आतंकवादी बताने वाले जिले के सांसद एवम राजनांदगांव लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी संतोष पांडे को अब जवाब देने का सही समय आ गया है।
अविभाजित राजनांदगांव जिले के किसान नेता चंदू साहू ने कहा कि मोदी सरकार के तीन कृषि बिल का देश की राजधानी दिल्ली में विरोध प्रदर्शन कर रहे देश के अन्नदाताओं एवं राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र से इस आन्दोलन में शामिल होने वालों किसानों को नक्सली, आतंकवादी एवं पाकिस्तानी बताने वाले सांसद संतोष पांडे को अब इस जिले के अन्नदाता एवं मतदाता मुँहतोड़ जवाब देंगे।
किसान नेता चंदू साहू ने संतोष पांडे को घेरते हुए कहा कि भाजपा में अपना प्रभाव बढ़ाने व सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए संतोष पांडे जिले के किसानों का ही नही पूरे देश के अन्नदाताओं का अपमान किया है।
किसान नेता चंदू साहू ने कहा कि सांसद संतोष पांडे ने दिल्ली में किसान आन्दोलन में शामिल हुए लोकसभा क्षेत्र के किसानों को नक्सली,आतंकवादी बताते हुए कहा था कि मोदी सरकार ने स्वामीनाथन रिपोर्ट के आधार पर ही तीन कृषि कानून लाया था,जबकि यह कोरी झूठ बात है ,यदि केन्र्द की मोदी सरकार ने स्वामीनाथन रिपोर्ट के आधार पर एमएसपी तय किया होता और कृषि बिल लाया होता तो किसान आंदोलन का प्रश्न ही नही उठता।
किसान नेता चंदू साहू ने भाजपा व मोदी सरकार कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि बीजेपी की कथनी और करनी में फर्क है।भाजपा व्यापारियों व पूंजीपतियों की शुभचिंतक है,इस लिए देश मे किसानों का नही पूंजीपतियों के कर्फ़ माफ हुआ है और आज पिछले दस वर्षों से मोदी सरकार उद्योगपतियो के हितों को ही ध्यान में रखकर सरकार चला रहे है,साहू ने कहा कि अब समय आ गया है कि देश के अन्नदाता और जन सामान्य, गांव-गरीब,मजदूर तथा युवा इस विरोधी सरकार एवम सांसद संतोष पांडे को सबक सिखाये।


There is no ads to display, Please add some
Click to comment

Most Popular

Exit mobile version