कावड़ यात्रा में शामिल हुए मुख्यमंत्री
*रायपुर, 21 अगस्त 2023/मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज गुढ़ियारी के मारूति मंगलम भवन से प्रारंभ होने वाली विशाल कांवड़ यात्रा में शामिल हुए। सावन माह में भगवान शिव की अराधना की जाती है और कांवड़ियों द्वारा कांवड़ यात्रा भी निकाली जाती है। इस दौरान मुख्यमंत्री ने शिवलिंग की पूजा कर भगवान भोलेनाथ से प्रदेश की जनता के सुख-समृद्धि की कामना की। बड़ी संख्या में कावड़ियों द्वारा हर हर महादेव बोल बम बोल बम के नारों से आसमान गूंज उठा । इस अवसर पर बस्तर लोकसभा सांसद दीपक बैज, संसदीय सचिव श्री विकास उपाध्याय नगर निगम अध्यक्ष प्रमोद दुबे सहित भक्तजन एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।*
There is no ads to display, Please add some