अखिल भारतीय राज्य सरकारी कर्मचारी महासंघ के आव्हान पर दिनांक 16.02.2024 को आयोजित एक दिवसीय राष्ट्रीय हड़ताल के समर्थन में निम्नांकित मांगो को पूरा किए जाने बाबत् ।
रायपुर। छत्तीसगढ़ तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ द्वारा अखिल भारतीय राज्य सरकारी कर्मचारी महासंघ नई दिल्ली के आह्वान पर कर्मचारियों, पेंशनरों के केंद्र स्तरीय मांगो को लेकर दिनांक 16.02. 2024 को आयोजित एक दिवसीय राष्ट्रीय हड़ताल का आयोजन किया गया है। के साथ राज्य स्तरीय मांगों को पूरा किये जाने संघ आपसे अपील करता है ।
राज्य स्तरीय प्रमुख मांगे
1.राज्य कर्मचारी एवं पेंशनरों को केंद्र के सामान देय दिनांक से लंबित 4% महंगाई भत्ता एरियर्स सहित दिया जाए ।
2सातवें वेतनमान के लंबित छठवें किस्त के एरियर्स का भुगतान किया जाए ।
3.विभिन्न विभागों के स्वीकृत सेटअप के रिक्त पदों पर सीधी भर्ती किया जाए ।
4 सामान्य प्रशासन विभाग के नियमानुसार सभी विभागों में तत्काल पदोन्नति प्रक्रिया प्रारम्भ किया
जाए।
5 स्कूल शिक्षा विभाग शिक्षक पदोन्नति संशोधित पदस्थापना प्रभावित 2723 शिक्षकों का सितंबर 2023 से दिसंबर 2023 लंबित वेतन का भुगतान तत्काल किया जावे।
There is no ads to display, Please add some