केदार जैन ,मनीष मिश्रा बने टीचर फेडरेशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष
शिक्षकों के लिए एक महत्वपूर्ण समाचार आ रहा है कि छग प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ के प्रांताध्यक्ष केदार जैन एवं छग समग्र शिक्षक फेडरेशन के प्रांताध्यक्ष मनीष मिश्रा राष्ट्रीय मान्यता प्राप्त शिक्षक संघठन टीचर फेडरेशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चुने गए है।
शिक्षक हित मे हमेशा से कार्य करने वाले जुझारू एवं संघर्षशील नेता केदार जैन एवं मनीष मिश्रा के साथ साथ यह छत्तीसगढ़ के सभी संवर्ग के शिक्षकों के लिए काफी सुनहरा अवसर है क्योंकि राष्ट्रीय स्तर के संघटनो से जुड़ने से प्रदेश के शिक्षक संवर्ग की समस्याओं जैसे सुप्रीम कोर्ट ने आदेशानुसार TET की अनिवार्यता को लेकर राष्ट्रीय स्तर पर विरोध करने की रणनीति प्रदेश के शिक्षकों को राहत देने जैसे मुद्दों एवं क्रमोन्नत वेतनमान, जैसे कई स्थानीय मुद्दों को राष्ट्रीय मंच पर रखा जा सकेगा एवं रणनीति बनाई जा सकेगी।
इस अवसर पर संयुक्त शिक्षक संघ से ममता खालसा, माया सिंह, ओमप्रकाश बघेल,अर्जुन रत्नाकर,गिरिजाशंकर शुक्ला,नरोत्तम चौधरी ,रूपानंद पटेल,ताराचंद जयसवाल,सुभाष शर्मा,विजय रॉय,सोहन यादव,शहादत अली, हरीश सिन्हा,अमित दुबे,कमलेश गावड़े,यशवंत देवांगन, बसन्त जायसवाल,गोपेश साहू, स्नेहलता पाठक,संतोष तांडे, सचिन त्रिपाठी, प्रदीप साहू,राजकमल पटेल, शैलेंद्र तिवारी, विजय धृतलहरे, अमित महोबे,नित्यानंद यादव,विकास सिंह, मोहन लहरी,नन्दलाल देवांगन ,नीलेश रामटेके,संजय महाडिक,लक्ष्मी कांत जडेजा, चोखे लाल पटेल,पूरण सिंह देहारी,केडी वैष्णव,श्यामाचरण डड़सेना, अशोक गोटे ,मो. तबरेज खान आदि ने दोनो शिक्षक नेताओ को बधाई दिया है।


