छुरा बीआरसी हरीश कुमार देवांगन हटाए गए
प्राप्त शिकायत के लिए जांच समिति गठित
गरियाबंद 24 अक्टूबर 2025/ कलेक्टर श्री बीएस उइके ने समग्र शिक्षा के क्रियान्वयन में शिथिलता एवं विभिन्न शिकायतों के दृष्टिगत छुरा के विकास खंड स्त्रोत समन्वयक श्री हरीश कुमार देवांगन को विमुक्त करने का आदेश जारी किया गया है। जारी आदेश में उन्हें फिंगेश्वर विकासखंड के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परसदाकला में पदस्थ किया गया है। श्री देवांगन को समग्र शिक्षा के कार्य में शिथिलता तथा उनकी कार्यशैली को लेकर संकुल समन्वयकों के द्वारा विभिन्न शिकायतों एवं उनके विरुद्ध शासन के महत्वपूर्ण कार्य गिरदावली के कार्य में लापरवाही भी सामने आई है। गिरदावली का कार्य संकुल समन्वयकों के माध्यम से नियत समय पर किया जाना था, पर उनके द्वारा इस कार्य में ध्यान नहीं दिया गया।
इस संबंध में कलेक्टर श्री उइके ने विकासखंड स्त्रोत समन्वयक श्री हरीश कुमार देवांगन के विरूद्ध विकासखंड छुरा के संकुल शैक्षिक समन्वयकों के द्वारा प्राप्त शिकायत की जांच के लिए तीन सदस्य जांच समिति गठित की है। इनमें छुरा के तहसीलदार श्री गैंदलाल साहू, बीईओ श्री किशुन लाल मतावले, सेजेस के प्राचार्य श्री नेमीचंद साहू शामिल है। इनके द्वारा प्राप्त शिकायत की तत्थ्यपरक जांच कर 5 दिवस के भीतर जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करंेगे।

