संकुल केन्द्र भरसेला मे एफ.एल.एन. मेला का मनमोहक आयोजन।
बलौदाबाजार – संकुल केन्द्र भरसेला विकासखंड बलौदाबाजार के प्राथमिक शाला भरसेला (बड़ा), भरसेली, सोनपुरी, गैतरा एवं मगरवाय मे 14 नवंबर को शासन के निर्देशानुसार एफ.एल.एन. मेला का आयोजन किया गया। करके देखबो, सिख के रहिबो लक्ष्य के साथ बच्चो के द्वारा बच्चो के लिए स्वयं से सिखने वाली गतिविधियों के स्टाल लगाए गए। बच्चो को एफ.एल.एन मे दक्ष किये जाने का संकल्प सभी शिक्षकों के द्वारा लिया गया। एफ.एल.एन मेला का आयोजन फलेन वर्मा संकुल प्राचार्य, अमित अवस्थी संकुल समन्वयक, उमशंकर वर्मा, कमलेश सेन, लेखनी ध्रुव, जागेश्वरी वर्मा, प्रेमलता ध्रुव प्रधान पाठक एवं शिक्षको के मार्गदर्शन मे सम्पन्न हुवा।


