Advertisement Carousel

🔹 अंतर्राज्यीय चोर गिरोह को पकड़ने में गरियाबंद पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी।
🔹 थाना देवभोग एवं थाना अमलीपदर के कुल 04 चोरी के मामलों में आरोपियों को किया गया गिरफ्तार।
🔹 96 नग मोबाईल बरामद एवं सोना, चांदी के आभूषण/ मुर्तिया, नगदी रकम बरामद।
🔹 घटना में प्रयुक्त कार एवं मोटर सायकल को जप्त किया गया।
🔹 *जुमला कीमती 27,42,520/- रूपये

गरियाबंद :-वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देशन में जिले में घटित चोरी के प्रकरणों में आरोपियों की पतासाजी हेतु गंभीरता पूर्वक निरंतर प्रयास किया जा रहा है। इसी क्रम में थाना अमलीपदर क्षेत्र में दिनांक 14.10.2025 के रात्रि 12.00 बजे से प्रातः 08.15 बजे के मध्य चन्द्रशेखर सिंह ठाकुर का मोबाईल दुकान बस स्टैण्ड चौक अमलीपदर से सेंधमारी कर 73 नग मोबाईल व इलेक्ट्रानिक सामग्री को अज्ञात चोर के द्वारा चोरी किये जाने की रिपोर्ट पर दिनांक 14.10.25 को थाना अमलीपदर में अप.क्र. 115/25 धारा 331(4), 305 बीएनएस0 पंजीबद्ध कर चोरी गये मशरूका व अज्ञात चोर की पतासाजी विवेचना में लिया गया।

मामले की गंभीरता को देखते हुए अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मैनपुर विकास पाटले के नेतृत्व में थाना प्रभारी देवभोग निरीक्षक फैजुल होदा शाह व थाना प्रभारी अमलीपदर उप निरीक्षक दिलीप मेश्राम एवं स्पेशल टीम गठित कर चोरी गये मशरूका व अज्ञात चोर की पतासाजी हेतु निर्देशित किया गया था। टीम के द्वारा आसूचना के आधार पर चांदाहाण्डी (उड़ीसा), देवभोग एवं परसदा (रायपुर) में दबिश दी गई। विवेचना के दौरान टीम के द्वारा हिरासत में लिये गये संदेही सूरज बारिक पिता भुवनेश्वर बारिक उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम बरिगुड़ा थाना चांदाहाण्डी जिला नवरंगपुर (उड़ीसा) से पूछताछ करने पर चोरी की घटना को घटित करना स्वीकार करते हुए घटना में अन्य 05 व्यक्तियों की संलिप्तता होना बताये है। साथ ही चोरी कर चांदाहाण्डी (उड़ीसा) में छुपना बताये तथा उड़ीसा राज्य में चोरी के वारदात में भी सक्रिय होना बताये हैं। चोरी गये मशरूका 96 नग मोबाईल कीमती 12,10,400/- रूपये आरोपी के निशांदेही पर उसके घर से बरामद किया गया। घटना में प्रयुक्त कार व मोटर सायकल कीमती 6,30,000/- रूपये जप्त किया गया। पूछताछ पर थाना देवभोग के 02 चोरी के प्रकरण (अप.क्र. 95/25 धारा 331(4),305 बीएनएस. व अप.क्र. 181/25 धारा 331(4),305 बीएनएस.) एवं उरमाल के 01 चोरी के प्रकरण (अप.क्र. 106/25 धारा 331(4),305 बीएनएस.) को भी घटित करना स्वीकार कर चोरी किये गये मशरूका (सोने-चांदी) को अपने पूर्व से परिचित परसदा (रायपुर) निवासी प्रीत मिस्त्री व दीप उर्फ धु्रवा मिस्त्री को खपाने हेतु देना बताये। आरोपी के बताये अनुसार थाना देवभोग एवं स्पेशल टीम के द्वारा परसदा (रायपुर) निवासी प्रीत मिस्त्री व दीप उर्फ धु्रवा मिस्त्री के घर दबिश दी गई। आरोपी दीप मिस्त्री फरार हो गया था तथा उसकी पत्नि प्रीत मिस्त्री से पूछताछ करने पर चोरी गये समान को अपने पास रखना बतायी, जिनके पास से सोने चांदी के आभूषण व मुर्तिया कीमती 2,055,520 रूपये एवं नगदी रकम 57,000/- रूपये बरामद किया गया। प्रकरणों में संलिप्त कुल 06 आरोपियों को थाना अमलीपदर व थाना देवभोग के अलग अलग प्रकरणों में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया, एवं फरार आरोपी दीप उर्फ धु्रवा मिस्त्री की पतासाजी जारी है। विवेचनाक्रम में आरोपियों द्वारा चोरी द्वारा अर्जित संपत्ति के कुर्की की कार्यवाही की जायेगी।

गिरफ्तार आरोपीगण :-
01.भुनेष्वर बारिक पिता स्व. नैरा बारिक उम्र 42 वर्ष,
02.लिंगराज नेताम पिता बिगनेष्वर नेताम उम्र 22 वर्ष,
03.भुपेंद्र नेताम पिता बिगनेश्वर नेताम उम्र 20 वर्ष,
04.सूरज बारिक पिता भुवनेश्वर बारिक उम्र 21 वर्ष सभी निवासी ग्राम बरिगुड़ा थाना चांदाहाण्डी जिला नवरंगपुर (उड़ीसा)।
05.देवाशीष राउत पिता अख्या राउत उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम देवबंद थाना चांदाहाण्डी जिला नवरंगपुर (उड़ीसा)।
06.प्रीत मिस्त्री पति दीप मिस्त्री उम्र 33 वर्ष निवासी गा्रम परसदा थाना मंदिर हसौद जिला रायपुर (छ0ग0)।

फरार आरोपीः-01. दीप उर्फ धु्रवा मिस्त्री पिता प्रफुल्लों मिस्त्री उम्र 37 वर्ष निवासी परसदा थाना मंदिर हसौद जिला रायपुर (छ0ग0)

बरामद मशरूका :-
01. 96 नग मोबाईल कीमती 12,10,400/- रूपये।
02. सोने के 43.4 ग्राम आभूषण वर्तमान कीमती 5,16,000/- रूपये एवं चॉंदी के आभूषण व मुर्तिया 2.109 कि.ग्रा. वर्तमान कीमती 3,29,120/- रूपये जूमला कीमती 8,45,120/-रूपये।
03. नगदी रकम 57,000/-रूपये।
04. कुल बरामद मशरूका 21,12,520/- रूपये।

जप्त वाहनः- 01. मारूति ब्रेजा क्रमांक CG 11 AY 5068 कीमती 6,00,000/- रूपये। 02. हीरो पैसन प्रो क्रमांक CG 04 DP 5828 कीमती 30,000/-रूपये।

Share.