Advertisement Carousel

 

गरियाबंद पुलिस द्वारा 19 प्रकरणों में 332 किलो गांजा मादक पदार्थ, 06 नग गांजा पौधा एवं 858 नग नशीली टैबलेट का किया नष्टीकरण।

गरियाबंद – आज दिनांक 24.01.2025 को जिला गरियाबंद के द्वारा एनडीपीएस एक्ट के 19 मामलो मे कुल 332.180 किलोग्राम मादक पदार्थ, 06 नग गांजा का पौधा, 858 नग नशीली टैबलेट की विधिसम्मत नष्टीकरण की कार्यवाही एनडीपीएस एक्ट अधिनियम में निहित प्रावधान के अंतर्गत नियमानुसार जायसवाल निको स्टील पावर प्लांट रायपुर के फर्नेस मे मादक पदार्थों को जलाकर की गयी।
उपरोक्त नष्टीकरण की कार्यवाही केंद्रीय गृह मंत्रालय, नारकोटिक कंट्रोल ब्यूरो व पुलिस मुख्यालय के निर्देशो का पालन सुनिश्चित करते हुए छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल से विधिवत अनुमति प्राप्त कर जिला स्तरीय ड्रग डिस्पोजल कमेटी गरियाबंद के अध्यक्ष पुलिस अधीक्षक श्री निखिल राखेचा, सदस्य जितेंद्र चंद्राकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गरियाबंद व सदस्य रघुवर सिंह राठौड़ आबकारी अधिकारी गरियाबंद एवं अनुविभागीय अधिकारी गरियाबंद निशा सिन्हा की उपस्थिति मे की गई।

Share.