Advertisement Carousel

गरियाबंद।कांग्रेस ने आज छत्तीसगढ़ के सभी जिलों के जिलाअध्यक्ष घोषित कर दिये हैं इस नियुक्ति को पार्टी ने संगठन सृजन क़ा नाम दिया था हर जिले में पर्यवेक्षक नियुक्त हूये थे इस बीच गरियाबंद जिले में तीन दावेदारो ने अपना दावेदारी पेश किया था जिनमें पूर्व मंत्री अमितेश शुक्ला के सुपुत्र भवानी शंकर शुक्ला,गरियाबंद के वरिष्ठ कांग्रेस नेता युगल किशोर पांडे ,व देवभोग क्षेत्र के कांग्रेस नेता सुख चंद बेसरा शामिल तीनों का नाम पैनल में हाईकमान को गया था जिसमें दो दावेदार भवानीशंकर शुक्ला व युगल पांडे राजिम विधानसभा क्षेत्र से थे व सुखचंद बेसरा बिंद्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र से रहे।

पहली बार जिला संगठन की कमान राजिम क्षेत्र के नेता की जगह बिंद्रानवागढ़ क्षेत्र के नेता को मिली हैं वहीं जिले के बिंद्रानवागढ़ विधानसभा कांग्रेस क़ा कब्जा हैं।नवनियुक्त जिलाअध्यक्ष सुखचंद बेसरा पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खासमखास हैं।

वहीं संगठन सृजन अंतर्गत बिंद्रानवागढ़ क्षेत्र को महत्व मिलने से कार्यकर्ताओं में हर्ष व्याप्त हैं।

Share.