Advertisement Carousel

14 नवंबर को सभी प्राथमिक विद्यालयों में होगा एफ एल एन मेला का आयोजन

राज्य शैक्षिक एवं अनुसंधान परिषद छत्तीसगढ़ के निर्देशानुसार राज्य के सभी प्राथमिक विद्यालयों में 14 नवंबर को एफ एल एन मेला का आयोजन किया जाएगा। नई शिक्षा नीति के निपुण भारत अभियान के अंतर्गत बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मकता के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए एफ एल एन मेला का आयोजन किया जाएगा।इस मेले में भाषा, गणित, अंग्रेजी और बालवाड़ी के स्टाल लगेंगे। स्टाल का संचालन विद्यालय के बच्चे करेंगे और सभी बच्चे स्टाल पर जाकर गतिविधियां करेंगे। सभी प्राथमिक शिक्षकों को लगभग 50 तरह के स्टाल के बारे में आनलाइन प्रशिक्षण भी आयोजित किया जा चुका है। मेला समाप्ति के बाद कमजोर बच्चों का चिन्हांकन कर उपचारात्मक शिक्षण देकर उनका अधिगम स्तर बढ़ाने के लिए प्रयास किए जाएंगे।
इस आयोजन को सफल बनाने के लिए विकास खंड पाटन में समस्त संकुल समन्वयक को भी सतत सहयोग के लिए गाइडलाइन दिया गया और मानिटरिंग के निर्देश दिया गया।इस अवसर पर डॉ हेमंत साहू जिला एफ एल एन प्रभारी डाइट दुर्ग, ढालेन्द्र देवांगन बीईओ पाटन, खिलावन चोपड़िया बीआरसी पाटन, प्रदीप कुमार महिलांगे एबीओ पाटन, अनकेश्वर महिपाल डीआरजी, घनश्याम साहू डीआरजी, सुशील कुमार सूर्यवंशी,चलेश साहू, विरेन्द्र कुमार साहू, कामता प्रसाद धनकर, रेणुका वर्मा बीआरजी सहीत समस्त संकुल समन्वयक पाटन उपस्थित थे।

Share.