Advertisement Carousel

रायपुर।  प्रदेश में शिक्षकों की चल रही FLN प्रशिक्षण  गर्मियों में जारी है धमतरी जिले के नगरी ब्लॉक के वेलरगांव संकुल में चल रहे प्रशिक्षण में शामिल होने एक प्रधानपाठक विक्रांत ठाकुर वेलरगांव जा रहा था जो रास्ते बाइक से गिर कर बेहोश हो गया साथियों ने उसे अस्पताल पहुंचाया उसका उपचार जारी है।

वहीं पूरे प्रदेश में भीषण गर्मी चल रहे प्रशिक्षण क़ा शिक्षकों ने विरोध किया है व प्रशिक्षण स्थगित करने की मांग की है वहीं गत दिनों नगरी ब्लॉक शिक्षक फेडरेशन ने स्थगित करने की मांग करते हूये एसडीएम  नगरी को ज्ञापन सौंपा था।

Share.