सहायक शिक्षक फेडरेशन प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव कल अजय गुप्ता की स्थिति मजबूत मिल रहा व्यापक समर्थन ।
रायपुर। छत्तीसगढ़ के शिक्षक एल बी संवर्ग के संगठन चुनाव कल रायपुर मे होगा जिसमें निर्वाचन प्रक्रिया के तहत प्रदेश के 191मतदाता शिक्षक अपने प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव मे मतदान करेंगे तीन दावेदार चुनाव मैदान मे है जिनमें अजय गुप्ता जशपुर ,अश्वनी कुर्रे बिलासपुर ,रवीन्द्र राठौर जांजगीर चांपा से प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव लड़ रहे इस बार त्रिकोणीय संघर्ष की स्थिति बनी है तीनों प्रत्याशियों नें मतदाताओं से घूम घूम कर समर्थन माँगा है शिक्षकों के इस हाईप्रोफाइल चुनाव पर जीत का सेहरा किसके माथे पर सजेगा गणना के बाद पता चलेगा सभी प्रत्याशियों नें शिक्षकों के समस्याओं वेतन विसंगति सेवा गणना क्रमोन्नत वेतनमान टी ई टी के अनिवार्यता के विरुद्ध संघर्ष कर शिक्षकों क़ो न्याय दिलाने का संकल्प पत्र जारी किया है।
प्रदेश के शिक्षकों मे चर्चा है की कोर्ट के नाम पर याचिका लगाने करोड़ों की उगाही हुई है लगभग 30हजार के आसपास केस फ़ाइल करवाए गये परंतु नतीजा कहीं नहीं आया है संघ से पृथक समिति बना कर लोगो से कोर्ट केस के नाम पर 25लाख जमा करवाए और करोड़ों रुपये अलग से केस फ़ाइल करनें फीस के नाम पर लियॆ गये वहीं समिति बना कर लाखों की वसूली करनें वाले कुछ शिक्षक नेता भी इस चुनाव लड़ रहे।
प्रदेश मे शिक्षकों मे सबसे बड़ी संख्यां मे सहायक शिक्षक है जो 2018से विभिन्न संगठनों से पृथक होकर फेडरेशन बनाया फेडरेशन बना तो इनका मूल लक्ष्य सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति दूर करना था फेडरेशन मे संस्थापक मंडल मे नेतृत्व के विवाद मे फेडरेशन के कई नेता फेडरेशन छोड़ दिये जो बचे वे कुछ लोगो के शातिराना दिमाग से शिक्षकों क़ो विभिन्न कोर्ट के नाम पर उगाही का व्यापार किया परंतु नतीजा शून्य रहा।
इसी बीच इस चुनाव मे कल मतदान होगा जिसमें शिक्षकों क़ो नया नेतृत्व मिलेगा तीनों प्रत्याशियों का आंकलन करनें पर जशपुर से अजय गुप्ता का पलड़ा भारी नजर है रहा प्रदेश के सहायक शिक्षक उनके बेदाग छवि समन्वय कारी छवि क़ो ज्यादा पसंद कर रहे वहीं अजय गुप्ता क़ो व्यापक जन समर्थन मिल रहा।
×
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.


