education

सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी ने किया प्राथमिक शाला सिर्रीखुर्द का निरीक्षण

Posted on

सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी ने किया प्राथमिक शाला सिर्रीखुर्द का निरीक्षण

फिंगेश्वर। प्राथमिक शाला सिर्रीखुर्द का निरीक्षण करने पहुंचे सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी हेमंत कुमार साहू ने बताया कि प्राथमिक शाला सिर्रीखुर्द की कुल दर्ज संख्या 59 है जिसमें 54 बच्चे उपस्थित मिले मध्यान भोजन में आलू बड़ी दाल परोसा गया शाला में एक प्रधान पाठक के साथ दो सहायक शिक्षक पदस्थ हैं तीनों कक्षा में अध्यापन कराते मिले शिक्षकों द्वारा दैनंदनी संधारित किया जा रहा है जाति प्रमाण पत्र सभी बच्चों का बन चुका है सभी कक्षाओं में पढ़ाई में कक्षा अनुरूप पढ़ाई होने के साथ साथ बच्चों में गुणवत्ता दिखनी चाहिए कहा गया कक्षा पांचवी के बच्चों को नवोदय प्रवेश परीक्षा की तैयारी करने का निर्देश दिया गया साथ ही कक्षा पहली दूसरी के बच्चों को अध्यापन भी कराया गया कक्षा दूसरी के छात्रा कांची चतुर्वेदी को चार अक्षर जोड़कर पढ़ने को कहा गया जिसमें छात्रा ने फटाक से पढ़कर जशपुर कहा बच्चों की स्तर को संतोषजनक पाकर प्रसन्नता जाहिर की और कक्षा शिक्षक खोमन सिन्हा को और अधिक मेहनत करने के साथ-साथ कक्षा पांचवी के बच्चों को नवोदय परीक्षा के लिए तैयारी करने के निर्देश देते हुए कहा कि बच्चों से प्रति सप्ताह टेस्ट लिया जाए ताकि बच्चों का नवोदय में चयन हो सके शाला मे बेसलाइन आकलन पूर्ण हो चुका है शिक्षक पालक बैठक मीटिंग आयोजित किया जा रहा है शाला अभिलेख पूर्ण है शासन के मनसा अनुरूप शिक्षागुणवत्ता अभियान को सफल बनाने का भरसक प्रयास किया जाए प्रतिदिन बोलेगा बचपन शाला में संचालित है


There is no ads to display, Please add some
Click to comment

Most Popular

Exit mobile version