education

बोर्ड परीक्षा में किसान की बेटियों ने उत्कृष्ट परिणाम लाकर रोशन किया विद्यालय का नाम

Posted on

बोर्ड परीक्षा में किसान की बेटियों ने उत्कृष्ट परिणाम लाकर रोशन किया विद्यालय का नाम

 

 

 

गरियाबंद: विकासखंड व जिला गरियाबंद  स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पीपरछेड़ी के  विद्यार्थियो ने बोर्ड परीक्षा मे उत्कृष्ट परिणाम लाकर परिवार, समाज के साथ साथ विद्यालय का नाम रोशन किया है। विगत दिनों शिक्षा मण्डल से प्राप्त 10वीं एवम् 12वी कक्षा के सभी संकायों का परीक्षा परिणाम घोषित किए गए जिसमे कक्षा 10वीं  से श्री पुकेष देवांगन की पुत्री कु. पूर्वी  देवांगन प्रथम (80.83प्रतिशत), रोशन यादव द्वितीय (79.35%) और  69.16% के साथ तृतीय स्थान अभुभव भैसवाड़े ने हासिल किया। कुल परीक्षा परिणाम 88.88 फीसदी रहा जो पिछले साल की तुलना में 7.83 फीसदी अधिक रहा। वही कक्षा 12वी में भी बेटियों ने बाजी मारी है, 66.66 प्रतिशत के साथ कला संकाय से श्री टम्मन दीवान की बेटी कु. गुंजा  दीवान ने प्रथम स्थान, 65.5% के साथ विज्ञान संकाय की गरिमा दीवान ने द्वितीय स्थान और विज्ञान संकाय से ही 61.4% प्राप्त कर नवीन कुमार ने तृतीय स्थान में जगह बनाया है।  इस तरह कक्षा 12 वीं का कुल परीक्षा परिणाम 63.15 फीसदी रहा जो पिछले साल की तुलना में 3.98 फीसदी अधिक है। सफलता प्राप्त किए समस्त विद्यार्थियों को संस्था के युवा प्राचार्य श्री बसंत त्रिवेदी एवम समस्त अध्यापकगण, वरिष्ठ व्याखाता श्री केआर साहू, श्री दिनेश निर्मलकर, श्री विरेन्द्र सिन्हा, 10वीं कक्षा शिक्षक डॉ ओम प्रकाश वर्मा ,12वीं कक्षा शिक्षक श्री किरण दीवान, श्री दीपक गवली, श्री हरि नारायण यादव, श्री हेमंत कुमार दाऊ , श्रीमती  नूतन साहू, श्री मती योगेश्वरी यादव, जिला वॉलीबॉल कोच व व्यायाम शिक्षक श्री सूरज महडिक व पूर्व छात्र मशहूर कवि मेमन मरकाम “जकहा” सहित समस्त कर्मचारियों ने विधार्थियो को बधाई एवम् उज्जवल भविष्य की कामना प्रेषित किया है।*बोर्ड परीक्षा में किसान की बेटियों ने उत्कृष्ट परिणाम लाकर रोशन किया विद्यालय का नाम*
गरियाबंद: विकासखंड व जिला गरियाबंद स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पीपरछेड़ी के विद्यार्थियो ने बोर्ड परीक्षा मे उत्कृष्ट परिणाम लाकर परिवार, समाज के साथ साथ विद्यालय का नाम रोशन किया है। विगत दिनों शिक्षा मण्डल से प्राप्त 10वीं एवम् 12वी कक्षा के सभी संकायों का परीक्षा परिणाम घोषित किए गए जिसमे कक्षा 10वीं से श्री पुकेष देवांगन की पुत्री कु. पूर्वी देवांगन प्रथम (80.83प्रतिशत), रोशन यादव द्वितीय (79.35%) और 69.16% के साथ तृतीय स्थान अभुभव भैसवाड़े ने हासिल किया। कुल परीक्षा परिणाम 88.88 फीसदी रहा जो पिछले साल की तुलना में 7.83 फीसदी अधिक रहा। वही कक्षा 12वी में भी बेटियों ने बाजी मारी है, 66.66 प्रतिशत के साथ कला संकाय से श्री टम्मन दीवान की बेटी कु. गुंजा दीवान ने प्रथम स्थान, 65.5% के साथ विज्ञान संकाय की गरिमा दीवान ने द्वितीय स्थान और विज्ञान संकाय से ही 61.4% प्राप्त कर नवीन कुमार ने तृतीय स्थान में जगह बनाया है। इस तरह कक्षा 12 वीं का कुल परीक्षा परिणाम 63.15 फीसदी रहा जो पिछले साल की तुलना में 3.98 फीसदी अधिक है। सफलता प्राप्त किए समस्त विद्यार्थियों को संस्था के युवा प्राचार्य श्री बसंत त्रिवेदी एवम समस्त अध्यापकगण, वरिष्ठ व्याखाता श्री केआर साहू, श्री दिनेश निर्मलकर, श्री विरेन्द्र सिन्हा, 10वीं कक्षा शिक्षक डॉ ओम प्रकाश वर्मा ,12वीं कक्षा शिक्षक श्री किरण दीवान, श्री दीपक गवली, श्री हरि नारायण यादव, श्री हेमंत कुमार दाऊ , श्रीमती नूतन साहू, श्री मती योगेश्वरी यादव, जिला वॉलीबॉल कोच व व्यायाम शिक्षक श्री सूरज महडिक व पूर्व छात्र मशहूर कवि मेमन मरकाम “जकहा” सहित समस्त कर्मचारियों ने विधार्थियो को बधाई एवम् उज्जवल भविष्य की कामना प्रेषित किया है।


There is no ads to display, Please add some
Click to comment

Most Popular

Exit mobile version