ज्ञान दीप 2023-24 पुरुस्कार से श्रीमती समता सोनी को बेमेतरा कलेक्टर जी ने सम्मानित किया
_________________________
बेमेतरा। 5 सितम्बर 2024 को शिक्षक दिवस के पावन पर्व पर शिक्षक सम्मान कार्यक्रम एकेडमीक वर्ल्ड बेमेतरा में जिला बेमेतरा कलेक्टर श्री रणवीर शर्मा के कर कमलों द्वारा जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को प्रमाण पत्र एवं सम्मान राशि प्रदान कर सम्मानित किया गया इसी कड़ी में हमारे नवागढ़ विख के शा पूर्व मा शाला अमोरा से नवाचारी शिक्षिका श्रीमती समता सोनी को मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण ज्ञान दीप 2023-24 से सम्मानित किया गया श्रीमती समता सोनी अपने विद्यालय अमोरा और क्षेत्र में नित नये प्रयोग और नवाचारी गतिविधियों के माध्यम से बच्चों को शिक्षण कार्य करने के लिए जानी जाती हैं उन्हें यह सम्मान मिलने पर पुरा शाला अमोरा परिवार धन्य हो रहा है ऐसे प्रतिभा शिक्षक हमारे शाला अमोरा में है कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी, डाईट प्राचार्य सभी विख शिक्षा आधिकारी बीआरसी और जिले के शिक्षक उपस्थित रहे
There is no ads to display, Please add some